मेरठ में आग के गोले में बदली स्कूल बस, सवार 17 बच्चे बाल-बाल बचे

ड्राइवर और कंडक्टर ने समय रहते सभी बच्चों को बस से बाहर निकाल लिया. इसके बाद पलक झपकते ही बस आग का गोला बन गई. 

विज्ञापन
Read Time: 1 min

यूपी के मेरठ से बड़ी खबर सामने आई है. यहां एक स्कूल बस में आग लग गई, हालांकि बस में सवार सभी 17 बच्चे सुरक्षित हैं. जांच में पता चला है कि बस में आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है. 

बच्चों को घर छोड़ने जा रही थी बस

मामला परतापुर थाना इलाके का है. सेंट पैट्रिक्स स्कूल की बस बच्चो को घर छोड़ने के लिए जा रही थी. तभी शॉर्ट सर्किट की वजह से बस में अचानकर आग लग गई. ड्राइवर और कंडक्टर ने समय रहते सभी बच्चों को बस से बाहर निकाल लिया. इसके बाद पलक झपकते ही बस आग का गोला बन गई. 

आग के बाद हुआ तेज ब्लास्ट

आग लगने के बाद बस में तेज ब्लास्ट भी हुआ. दमकल विभाग की गाड़िया आग बुझाने में जुटी गई. घटना के समय कई स्थानीय लोगों ने भी बच्चों को बाहर निकालने में मदद की. स्कूल की तरफ से अभी कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.

Featured Video Of The Day
Sardar Patel's 150 Birth Anniversary पर PM Modi ने दिलाई एकता की शपथ, केवड़िया में हुई भव्य परेड