एसबीआई ने लोन रेट में इजाफा कर EMI का बोझ और बढ़ाया, FD पर ज्यादा मिलेगा ब्याज

एसबीआई ने कहा, "सभी अवधि के लिए थोक सावधि जमा के लिए समयपूर्व जुर्माना 1 प्रतिशत होगा. यह नवीनीकरण सहित सभी नई जमाओं के लिए लागू होगा. ब्याज की संशोधित दरें ताजा जमा और परिपक्व जमा के नवीनीकरण पर लागू होंगी."

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
एसबीआई
नई दिल्ली:

देश के सबसे बड़े ऋणदाता बैंक एसबीआई (SBI) ने पिछले सप्ताह रिजर्व बैंक (Reserve Bank) की रेपो रेट (Repo Rate) में वृद्धि के बाद अपनी जमा और उधार दरों में वृद्धि की है. एसबीआई ने कहा कि चुनिंदा अवधि के लिए 2 करोड़ रुपये से कम की घरेलू सावधि जमा पर ब्याज दरों में 0.20 प्रतिशत की वृद्धि की गई है.

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपनी वेबसाइट पर कहा कि खुदरा घरेलू सावधि जमा (2 करोड़ रुपये से कम) पर संशोधित ब्याज दरें 14 जून, 2022 से लागू होंगी.

211 दिनों से 1 वर्ष से कम की जमा राशि के लिए, ऋणदाता 4.60 प्रतिशत पर ब्याज दर की पेशकश करेगा, जबकि पहले 4.40 प्रतिशत था. वरिष्ठ नागरिकों को पहले के 4.90 प्रतिशत के मुकाबले 5.10 प्रतिशत का ब्याज दिया जाएगा.

इसी तरह, 1 साल से 2 साल से कम की घरेलू सावधि जमाओं के लिए, ग्राहक 0.20 प्रतिशत तक 5.30 प्रतिशत का ब्याज अर्जित कर सकते हैं. वरिष्ठ नागरिकों के लिए, ब्याज दर 5.80 प्रतिशत के समान अंतर से अधिक होगी.

'होम लोन महंगा होने से, घरों की मांग होगी प्रभावित', रेपो रेट में बढ़ोतरी पर रियल एस्टेट कंपनियों की प्रतिक्रिया

2 साल से 3 साल से कम की अवधि पर, SBI ने ब्याज दर 5.20 प्रतिशत से बढ़ाकर 5.35 प्रतिशत कर दिया है, जबकि वरिष्ठ नागरिक 5.85 प्रतिशत के मुकाबले 5.85 प्रतिशत कमा सकते हैं.

Advertisement

ऋणदाता ने 2 करोड़ रुपये और उससे अधिक की घरेलू थोक सावधि जमा पर ब्याज दरों को 0.75 प्रतिशत तक संशोधित किया है.

1 वर्ष से 2 वर्ष से कम की अवधि के लिए, थोक जमा वाले ग्राहक 14 जून, 2022 से 4 प्रतिशत से पहले 4.75 प्रतिशत पर ब्याज अर्जित करेंगे. वरिष्ठ नागरिकों के लिए नई दर 4.50 प्रतिशत के मुकाबले 5.25 प्रतिशत होगी.

Advertisement

एसबीआई ने कहा, "सभी अवधि के लिए थोक सावधि जमा के लिए समयपूर्व जुर्माना 1 प्रतिशत होगा. यह नवीनीकरण सहित सभी नई जमाओं के लिए लागू होगा. ब्याज की संशोधित दरें ताजा जमा और परिपक्व जमा के नवीनीकरण पर लागू होंगी."

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने पिछले हफ्ते रेपो रेट 0.50 फीसदी बढ़ाकर 4.90 फीसदी कर दिया था. रेपो अल्पकालिक उधार दर है जो आरबीआई बैंकों को चार्ज करता है.

Advertisement

ये भी पढ़ें:

RBI ने फिर बढ़ाया रेपो रेट.. महंगी हुई EMI, जानें होम लोन लेने वालों के लिए क्या है इसका अर्थ?

RBI ने करीब एक माह में दूसरी बार बढ़ाया रेपो रेट, बैंकों से कर्ज लेना और घर खरीदना होगा और महंगा

Advertisement

RBI Repo Rate Hike : EMI होगी और महंगी, रेपो रेट में 50 बेसिस पॉइंट की बढ़ोतरी हुई

Featured Video Of The Day
Child Marriage Free India: Uttarakhand के CM Pushkar Singh Dhami बाल विवाह के खिलाफ खड़े हैं