सावन सोमवार LIVE : महाकाल की भस्म आरती, दिल्ली से झारखंड के देवघर तक उमड़े श्रद्धालु

सावन के चौथे सोमवार पर सुबह - सुबह की देशभर के शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी मिली. दिल्ली से लेकर झारखंड के देवघर तक सभी जगह शिव भक्त उमड़े.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

सावन का आज चौथा सोमवार है और इस खास मौके पर देशभर में सभी शिवभक्त श्रद्धा के साथ मंदिरों में शिवलिंग को जल अर्पित करने के लिए पहुंच गए हैं. इतना ही नहीं इस खास मौके पर देश के प्रसिद्ध मंदिरों में श्रद्धालुओं की सुबह से ही भारी भीड़ देखने को मिल रही है. इसी बीच हमारे पास उज्जैन महाकाल, झारखंड के देवघर आदि सभी मंदिरों से भस्म आरती के वीडियो सामने आए हैं. 

मध्य प्रदेश के उज्जैन में पवित्र सावन माह के चौथे सोमवार को महाकालेश्वर मंदिर में भस्म आरती की गई. 

उत्तराखंड के हरिद्वार में पवित्र सावन माह के चौथे सोमवार को श्रद्धालु हर की पौड़ी पर गंगा नदी में पवित्र डुबकी लगाते हुए नजर आए. 

झारखंड के देवघर में सावन माह के चौथे सोमवार को पूजा-अर्चना के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. 

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के श्री मनकामेश्वर महादेव मंदिर में सावन के चौथे सोमवार को पूजा-अर्चना के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु उमड़े.

Advertisement

दिल्ली के श्री गौरी शंकर मंदिर में सावन के चौथे सोमवार को पूजा-अर्चना के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु उमड़े.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top Headlines Of The Day: Mumbai के Gundavali में लगी भीषण आग, Kash Patel FBI के Director बनाए गए