Meerut Case Details: मजदूर नीला ड्रम उठाने आए लेकिन... जानिए कैसे फेल हुआ मुस्कान का 'प्लान-2'

Meerut Murder Case: उत्तर प्रदेश के मेरठ में हुए सौरभ राजपूत हत्याकांड में एक नई जानकारी सामने आई है. यह पता चला है कि हिमाचल प्रदेश से लौटकर मुस्कान सौरभ के शव को ठिकाने लगाना चाहती थी. उसने मजदूर भी बुलाए थे. लेकिन बदबू की वजह से ऐसा नहीं कर सके.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Saurabh Rajput Murder Case: सौरभ राजपूत मर्डर केस
मेरठ:

मेरठ में घर के नीले ड्रम में पति सौरभ (Meerut Murder) की लाश पड़ी थी और उधर मुस्कान हिमाचल में 13 दिन की 'मर्डर पार्टी' कर रही थी.  साहिल के साथ पति की बेरहमी से हत्या के बाद लाश ठिकाने लगाने के लिए 'प्लान 2' तैयार था. 18 मार्च को हिमाचल की ट्रिप पूरी करने के बाद सौरभ की लाश ठिकाने लगाई जानी थी. इसके लिए घर पर मजदूर भी बुला लिए गए थे, लेकिन प्लान फेल हो गया. मुस्कान जब सौरभ के शव को ठिकाने नहीं लगा पाई, तो उसने हत्या की जानकारी अपने माता-पिता को दे दी थी. और इसके बाद साजिश का पर्दाफाश हो गया.

वीडियो में कैसे नजर आ रहे हैं साहिल-मुस्कान

इस मामले की जांच कर रही पुलिस को हिमाचल प्रदेश में घूमने के दौरान साहिल और मुस्कान के कुछ वीडियो मिले हैं. इनमें मुस्कान और साहिल काफी ज्यादा खुश नजर आ रहे हैं. दोनों किसी तरीके से डरे या उनके मन में कोई पछतावा नजर नहीं आ रहा है. दोनों हिमाचल प्रदेश से 17 मार्च को मेरठ पहुंचे थे. इसके बाद दोनों घर में रखे सौरभ के शव को ठिकाने लगाना चाहते थे.

सौरभ के शव को ठिकाने लगाने के लिए मुस्कान ने 18 मार्च को घर के आगे के दरवाजे से कुछ मजदूरों को बुलाया था. वह ड्रम में रखे शव के टुकड़ों को बाहर फिंकवाना चाहती थी, लेकिन मजदूर ड्रम नहीं उठा सके. बदबू काफी ज्यादा आने के कारण मजदूर वहां से चले गए थे. मुस्कान के पड़ोसियों ने बताया कि जिस दिन मुस्कान हिमाचल से आई थी उसके अगले दिन काफी चिंतित और गुमसुम नजर आ रही थी.

Advertisement

माता-पिता को बताई पूरी बात

शव को ठिकाने न लगा पाने के कारण मुस्कान काफी ज्यादा परेशान हो गई थी. इसी कारण उसने अपने मां के घर में जाकर सौरभ की हत्या के बारे में बताया. उसने बताया कि बहन और बहनोई ने सौरभ की हत्या कर दी है. इस पर उसके मां-बाप ने और पूछताछ की. इसमें मुस्कान ने सौरभ की हत्या की बात उन्हें बता दी. उसने बताया कि साहिल के साथ मिलकर उसने सौरभ को हत्या कर दी है. इसके बाद मुस्कान के माता-पिता उसे लेकर पुलिस थाने गए. वहां पुलिस ने मुस्कान की निशानदेही पर साहिल को गिरफ्तार कर लिया. मुस्कान ने लाश के बारे में पुलिस को जानकारी दी. 

Advertisement

ये भी पढ़ें: कॉमेडियन कुणाल कामरा की टिप्‍पणी पर बवाल, भड़के शिवसैनिकों ने की तोड़फोड़, 20 लोगों पर FIR

Advertisement
Featured Video Of The Day
Meerut Murder Case: बाहों में बाहें, पार्टी और नशा...कातिल मुस्कान और साहिल के नए कांड का VIDEO