"केंद्र बदले की भावना...": दिल्ली, पंजाब की झांकियां गणतंत्र दिवस परेड में शामिल न करने पर सौरभ भारद्वाज

भाजपा की पंजाब इकाई ने मान पर गणतंत्र दिवस परेड में राज्य की झांकी को शामिल नहीं किये जाने पर राजनीति करने तथा राज्य की आम आदमी पार्टी (आप) सरकार पर झांकी में उनकी और अरविंद केजरीवाल की तस्वीरें शामिल करने पर जोर दिये जाने आरोप लगाया.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
केंद्र ने आप से बदला लेने के लिए दिल्ली, पंजाब की झांकियां को जगह नहीं दी: भारद्वाज
नई दिल्‍ली:

दिल्‍ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने शुक्रवार को कहा कि भाजपा नीत केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी एवं सीमावर्ती राज्य (पंजाब) में शासन कर रही आम आदमी पार्टी (आप) से ‘बदला लेने के लिए' गणतंत्र दिवस परेड के लिए दिल्ली एवं पंजाब की झांकियां खारिज कर दी हैं. भारद्वाज ने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में कहा कि केंद्र ने तीन सालों से दिल्ली की झांकियों को इस परेड में शामिल नहीं किया. अधिकारियों के अनुसार, गणतंत्र दिवस परेड में आखिरी बाद 2021 में दिल्ली की झांकी को जगह मिली थी, उसमें शाहजहांनाबाद पुनर्विकास परियोजना को दर्शाया गया था.

'मोहल्ला क्लीनिक' पर थी दिल्‍ली की झांकी

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि इस साल दिल्ली की झांकी में शहर के विद्यालयों एवं मोहल्ला क्लीनिक मॉडल को प्रदर्शित किया जाना था. मंत्री ने कहा, "देश की राजधानी दिल्ली की झांकी को केंद्र ने खारिज कर दिया. उसकी झांकी को 2022, 2023 और अब फिर 2024 की परेड के लिए खारिज कर दिया गया." उन्होंने कहा कि 2023 में गणतंत्र दिवस परेड के वास्ते दिल्ली की झांकी का विषय ‘नारी शक्ति' था और 2024 की परेड के लिए झांकी का विषय ‘विकसित भारत' था.

AAP का केंद्र पर आरोप- यह महज संयोग नहीं...

दिल्‍ली के मंत्री ने कहा, "कोई नहीं कह सकता कि यह डिजायन प्रतिस्पर्धा है. केंद्र ने हमें कुछ सुझाव दिये थे और हमने उन्हें ( अपने झांकी प्रस्ताव में) शामिल किया था. यदि वह हमें कुछ और सुझाव देते, तो हम उन्हें भी शामिल करते. हमारी झांकी विद्यालयों एवं मोहल्ला क्लीनिक मॉडल को दर्शातीं. यह महज संयोग नहीं है कि पंजाब के झांकी प्रस्ताव को भी खारिज कर दिया गया है." उन्होंने आरोप लगाया, "केंद्र आप से बदला लेने के लिए ऐसा कर रहा है."

Advertisement

भाजपा ने AAP को दिया जवाब

बुधवार को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने उनके राज्य की झांकी को परेड में शामिल नहीं करने को लेकर केंद्र पर प्रहार किया था और उसपर भेदभाव का आरोप लगाया था. उन्होंने आरोप लगाया था कि झांकियों के लिए चुने गये राज्यों में 80 फीसद भाजपा द्वारा शासित राज्य हैं. इस पर पलटवार करते हुए बृहस्पतिवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की पंजाब इकाई ने मान पर गणतंत्र दिवस परेड में राज्य की झांकी को शामिल नहीं किये जाने पर राजनीति करने तथा राज्य की आम आदमी पार्टी (आप) सरकार पर झांकी में उनकी और अरविंद केजरीवाल की तस्वीरें शामिल करने पर जोर दिये जाने आरोप लगाया.

Advertisement

ये भी पढ़ें :-
JDU के ललन सिंह ने दिया इस्तीफा, नीतीश कुमार बने पार्टी के नए अध्यक्ष
झारखंड में इस साल 397 माओवादी गिरफ्तार किये गये, 26 ने आत्मसमर्पण किया: पुलिस

Advertisement
Featured Video Of The Day
NIA Interrogation में Tahawwur Rana खोलेगा राज! कितना मुश्किल सच उगलवाना ? | Extradition