"कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि..": सतीश कौशिक के निधन पर बोले अनुपम खेर

अनुपम खेर ने कहा कि मृत्यु ही इस दुनिया का अंतिम सच है! पर ये बात मैं जीते जी कभी अपने जिगरी दोस्त सतीश कौशिक के बारे में लिखूंगा, ये मैंने सपने में भी नहीं सोचा था.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

अनुपम खेर ने ट्वीट कर सतीश कौशिक के निधन की जानकारी दी.

नई दिल्ली:

मशहूर अभिनेता और डायरेक्टर सतीश कौशिक का निधन हो गया है. सतीश कौशिक के जिगरी दोस्त और अभिनेता अनुपम खेर ने ट्वीट कर इस दुखद खबर की जानकारी दी. अनुपम खेर ने लिखा, "जानता हूं 'मृत्यु ही इस दुनिया का अंतिम सच है!' पर ये बात मैं जीते जी कभी अपने जिगरी दोस्त सतीश कौशिक के बारे में लिखूंगा, ये मैंने सपने में भी नहीं सोचा था. 45 साल की दोस्ती पर ऐसे अचानक पूर्ण विराम!! Life will NEVER be the same without you SATISH! ओम् शांति!"

सतीश कौशिक ने 66 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. सतीश कौशिक का जन्म 13 अप्रैल 1965 को हरियाणा में हुआ था. वो एक्टर के साथ-साथ निर्देशक, निर्माता और स्क्रिप्ट राइटर थे. उन्होंने करियर के शुरुआती दिनों में काफी समय तक थिएटर में भी काम किया था.