सतारा : मूर्ति विसर्जन के दौरान जनरेटर में ब्लास्ट, युवक सहित सात बच्चे घायल

दुर्गा माता मंडल के विसर्जन जुलूस के दौरान जनरेटर का पेट्रोल पाइप लीक हो गया और जनरेटर में आग लग गई. इस कारण एक बड़ा विस्फोट हुआ.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
सतारा:

महाराष्ट्र के सतारा जिले में महाबलेश्वर के कोली आली इलाके में दुर्गा की मूर्ति के विसर्जन जुलूस के दौरान जनरेटर में विस्फोट होने के कारण 22 वर्षीय एक युवक और सात बच्चे जख्मी हो गए.

जानकारी के मुताबिक महाबलेश्वर के कोली आली में दुर्गा माता मंडल के विसर्जन जुलूस के दौरान जनरेटर का पेट्रोल पाइप लीक हो गया और जनरेटर में आग लग गई. इस कारण एक बड़ा विस्फोट हुआ और दुर्गा देवी की मूर्ति के पास बैठे 7 छोटे बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं, 22 वर्षीय एक  युवक भी जख्मी हो गया. 

जख्मी सभी बच्चे चार से आठ साल के हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए सतारा के वेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 

घटना की जानकारी मिलते ही कलेक्टर जितेंद्र डूडी और जिला पुलिस प्रमुख समीर शेख वेदांता अस्पताल पहुंचे.
घायलों में से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है. उन्हें बेहतर इलाज के लिए पुणे के अस्पताल में ले जाया गया है. 

यह भी पढ़ें -
-- पीएम-स्वनिधि योजना के 44 प्रतिशत लाभार्थी ओबीसी तबके केः एसबीआई रिपोर्ट
-- कभी भी अवैध प्रवासियों को मणिपुर में स्वीकार नहीं करूंगा: मुख्यमंत्री बीरेन सिंह

Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War:यूक्रेन के जवाब में क्या रूस ने अंतर महाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल से कर दिया हमला?
Topics mentioned in this article