Sansad TV का Youtube अकाउंट 'हैक', हैकरों ने नाम बदलकर रख दिया 'Ethereum'

लोकसभा और राज्‍यसभा की कार्यवाही का सीधा प्रसारण करने वाले संसद टीवी (Sansad TV) की ओर कहा है कि उसके यट्यूब अकाउंट से कुछ घोटालेबाजों ने 'हैकिंग' की है और इन्‍होंने चैनल का नाम भी बदलते हुए ''Ethereum'' कर दिया है. यूट्यूब की कम्‍युनिटी गाइडलाइंस के कथित तौर पर उल्‍लंघन के लिए अकाउंट को बंद किए जाने के बाद संसद टीवी की ओर से यह प्रतिक्रिया आई है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Sansad TV का Youtube अकाउंट 'हैक', हैकरों ने नाम बदलकर रख दिया 'Ethereum'
संसद टीवी का यूट्यूब चैनल हैक. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्‍ली:

लोकसभा और राज्‍यसभा की कार्यवाही का सीधा प्रसारण करने वाले संसद टीवी (Sansad TV) की ओर कहा है कि उसके यट्यूब अकाउंट से कुछ घोटालेबाजों ने 'हैकिंग' की है और इन्‍होंने चैनल का नाम भी बदलते हुए ''Ethereum'' कर दिया है. यूट्यूब की कम्‍युनिटी गाइडलाइंस के कथित तौर पर उल्‍लंघन के लिए अकाउंट को बंद किए जाने के बाद संसद टीवी की ओर से यह प्रतिक्रिया आई है. यह भी कहा गया है, 'यूट्यूब ने सुरक्षा खतरों (security threats)को स्‍थायी तौर पर ठीक करना शुरू कर दिया है और इसे जल्‍द से जल्‍द बहाल कर दिया जाएगा. '

एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है, ''15 फरवरी (मंगलवार एक बजे) को लाइव स्‍ट्रीमिंग सहित संसद टीवी के यूट्यूब चैनल, कुछ धोखेबाजों (scamsters) की अनधिकृत गतिविधियों के कारण हैक हुआ. चैनल का नाम भी बदलकर ''Ethereum''कर दिया गया. हालांकि संसद टीवी की सोशल मीडिया टीम ने इस पर तुरंत काम किया और सुबह करीब 03: 45 बजे सेवाओं को बहाल कर दिया. ''

 खाते को हैक कर चैनल का नाम बदलकर “एथेरियम” रखा गया था जो एक क्रिप्टो मुद्रा है. संसद टीवी की ओर से कहा गया है कि देश में साइबर सुरक्षा को देखने वाली इंडियन कंप्‍यूटर इमरजेंसी रिस्‍पांस टीम (CERT-In) की ओर उसके प्रबंधन को इस घटना के बारे में चेताया भी गया था. संसद टीवी के यूट्यूब खाते के स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर शेयर पर किए गए जिस पर लिखा था, “इस खाते को यूट्यूब के सामुदायिक दिशा निर्देशों के उल्लंघन के चलते बंद कर दिया गया है.” 

मुंबई : अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम और उसके करीबियों से जुड़े 10 ठिकानों पर ED का छापा

Featured Video Of The Day
Rahul Gandhi Bihar Visit: 5 महीने में 4 बार बिहार दौरे पर राहुल का क्या हैं प्लान? | Do Dooni Chaar
Topics mentioned in this article