संजय राउत ने राहुल गांधी की BJP के खिलाफ ‘केरोसिन’ वाली टिप्पणी का समर्थन किया

कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) द्वारा केंद्र सरकार के खिलाफ की गयी ‘‘केरोसिन’’ वाली टिप्पणी का समर्थन करते हुए शिवसेना नेता संजय राउत (Sanjay Raut) ने शनिवार को कहा कि उनकी पार्टी ने भी यही बात अलग शब्दों में कही है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
राहुल गांधी ने लंदन में एक कार्यक्रम में कहा था कि BJP ने देशभर में केरोसिन छिड़क दिया है 
मुंबई:

कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) द्वारा केंद्र सरकार के खिलाफ की गयी ‘‘केरोसिन'' वाली टिप्पणी का समर्थन करते हुए शिवसेना नेता संजय राउत (Sanjay Raut) ने शनिवार को कहा कि उनकी पार्टी ने भी यही बात अलग शब्दों में कही है. गांधी ने शुक्रवार को लंदन में एक कार्यक्रम में कहा था कि भारतीय जनता पार्टी ने देशभर में केरोसिन छिड़क दिया है और एक चिंगारी से आग भड़क सकती है. गांधी के बयान के बारे में पूछे जाने पर राउत ने यहां पत्रकारों से कहा, ‘‘उन्होंने जो कहा, सच है.

हमने भी अलग शब्दों में यही बात कही है. यह केंद्रीय जांच एजेंसियों की मदद से देश के लोकतंत्र का गला घोंटने जैसा है.''केंद्र सरकार पर हमला जारी रखते हुए राउत ने कहा, ‘‘आप उन लोगों के खिलाफ अभियान देख सकते हैं जो केंद्र सरकार के खिलाफ बोलते हैं. यह लोकतंत्र के लिए अच्छा नहीं है.''

शिवसेना नेता ने कहा, ‘‘हमारे देश के लोग भयभीत हैं और सच बोलने के लिए तैयार नहीं हैं. केंद्र सरकार के खिलाफ बोलने वाले किसी भी व्यक्ति को केंद्रीय एजेंसियों की एक के बाद एक जांच का सामना करना पड़ता है.''

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Rahul Gandhi, Dr.BR Ambedkar और Sanatan पर क्या कुछ बोले BJP नेता Giriraj Singh?
Topics mentioned in this article