महाराष्ट्र में कौन जीतेगा, ये तस्वीर लगभग साफ होने लगी. बीजेपी की अगुवाई वाली महायुति रुझानों में महाजीत की ओर बढ़ती दिखाई दे रही है. महाराष्ट्र में महायुति (Maharashtra Election Result) के 145 के बहुमत के आंकड़े को पार कर गई है. वह 200 से ज्यादा सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. लेकिन शिवसेना यूटीबी नेता संजय राउत जनता के इस फैसले को मानने के लिए तैयार नहीं हैं. उनका कहना है कि 'यह महाराष्ट्र के लोगों का फैसला नहीं हो सकता, हम जानते हैं कि महाराष्ट्र के लोग क्या चाहते हैं.'
ये भी पढ़ें-LIVE UPDATES: महाराष्ट्र में महाजीत की तरफ BJP वाला महायुति, 200 से ज्यादा सीटों पर बढ़त, जानिए हर अपडेट
जनता क्या चाहती है, ये हमें पता है-राउत
संजय राउत ने महाराष्ट्र की मांझी लाडकी बहीण योजना को काउंटर करते हुए कहा कि यहां लड़ला भाई और लाड़ले दादाजी भी हैं. उनका कहना है कि महायुति का महाजीत की ओर बढ़ना यहां की जनता का फैसला नहीं है. यहां की जनता ये चाहती ही नहीं है. वह क्या चाहती है ये शिवसेना नेता अच्छी तरह से जानते हैं.
रुझानों में महायुति 200 से ज्यादा सीटों पर आगे
महाराष्ट्र में महायुति के 145 के बहुमत के आंकड़े को पार करने पर मुंबई बीजेपी ऑफिस में जीत की लहर है. मिठाइयां लाई गई हैं. अब तक के रुझानों में महायुति ने बहुमत हासिल कर लिया है और महाविकास अघाड़ी की उम्मीदों को बड़ा झटका लगता दिखाई दे रहा है.