हेलीकॉप्टर दुर्घटना में जनरल बिपिन रावत की मौत संदेह पैदा करती है : संजय राउत

शिवसेना नेता संजय राउत ने गुरुवार को कहा कि हेलीकॉप्टर दुर्घटना में सीडीएस जनरल बिपिन रावत (CDS Bipin Rawat) की मौत लोगों के मन में संदेह पैदा करती है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
हेलीकॉप्टर दुर्घटना में जनरल बिपिन रावत की मौत संदेह पैदा करती है : संजय राउत
बिपिन रावत की बुधवार को तमिलनाडु के कुन्नूर में हेलीकॉप्टर हादसे में मौत हो गई थी
नई दिल्ली:

शिवसेना नेता संजय राउत ने गुरुवार को कहा कि हेलीकॉप्टर दुर्घटना में सीडीएस जनरल बिपिन रावत (CDS Bipin Rawat) की मौत लोगों के मन में संदेह पैदा करती है. राज्यसभा सदस्य राउत ने कहा कि जनरल रावत ने हाल के दिनों में चीन और पाकिस्तान के खिलाफ देश की सैन्य प्रतिक्रिया तैयार करने में अहम भूमिका निभाई थी. उन्होंने पूछा, ''इसलिए, जब ऐसी दुर्घटना होती है तो लोगों के मन में संदेह पैदा होता है.'' राउत ने कहा कि जनरल रावत को ले जाने वाला हेलीकॉप्टर दो इंजनों द्वारा संचालित एक आधुनिक हेलीकॉप्टर था. उन्होंने पूछा, ''हम सशस्त्र बलों के आधुनिकीकरण का दावा करते हैं तो ऐसा कैसे हो सकता है?''

हेलीकॉप्‍टर क्रैश में जान गंवाने वाले जनरल रावत व अन्‍य को श्रद्धांजलि : देखें पूरी लिस्‍ट

राउत ने दावा किया कि इस दुर्घटना से पूरा देश और नेतृत्व भ्रमित हो सकता है, और रक्षा मंत्री या प्रधानमंत्री को सभी संदेह को दूर करना चाहिए. शिवसेना नेता ने यह भी कहा कि जनरल रावत ने पुलवामा हमले के बाद भारत द्वारा किए गए हवाई हमलों में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.

CDS जनरल बिपिन रावत का पार्थिव शरीर दिल्‍ली पहुंचा, पीएम मोदी व राजनाथ सिंह ने दी श्रद्धांजलि

भारत के पहले प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका और सशस्त्र बलों के 11 अन्य कर्मियों की बुधवार को तमिलनाडु में कुन्नूर के निकट हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद मौत हो गई थी. वायुसेना ने इस बात की जानकारी दी थी.

Advertisement

CDS रावत, उनकी पत्‍नी और अन्‍य 11 लोगों का पार्थ‍िव शरीर दिल्ली पहुंचा

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Stray Dogs का आतंक, Indore में College छात्रा पर हमला, देशभर में बढ़ती समस्या, कब लगेगी रोक
Topics mentioned in this article