मुकेश अंबानी के घर के बाहर विस्फोटक से लदी एसयूवी (SUV Found Outside Antilia) के मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी द्वारा मुंबई पुलिस अधिकारी सचिन वाजे (Sachin Waje) की गिरफ्तारी के मामले पर संजय राउत (Sanjay Raut) की प्रतिक्रिया सामने आई है. शिवसेना सांसद और प्रवक्ता ने इस मामले में केंद्रीय एजेंसी की जरूरत को खारिज करते हुए सचिन वाजे को ईमानदार और सक्षम अधिकारी बताया है. समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए उन्होंने कहा कि सचिन एक ईमानदार और सक्षम अधिकारी हैं, जिस मामले में उन्हें गिरफ्तार किया गया है उसमें एक संदिग्ध मौत भी हुई है. मामले की जांच की जिम्मेदारी मुंबई पुलिस को दी गई है, उन्होंने कहा कि इसके लिए किसी केंद्रीय टीम की जरूरत नहीं है.
Read Also: NIA ने पुलिस अधिकारी सचिन वाजे को 12 घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने मुंबई पुलिस के अधिकारी सचिन वाजे को 12 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ करने के बाद शनिवार रात गिरफ्तार कर लिया. वाजे, दक्षिण मुंबई में कंबाला हिल स्थित एजेंसी के दफ्तर में पूर्वाह्न करीब साढ़े 11 बजे अपना बयान दर्ज कराने के लिए पहुंचे थे.
Read Also: हिरेन मनसुख मौत मामला: विवादों में आए मुंबई पुलिस अधिकारी सचिन वाजे का तबादला
वाजे की गिरफ्तारी के मामले पर राजनीतिक बयान भी तेज हो गया है. इस मामले पर भारतीय जनता पार्टी ने आक्रामक रुख अख्तियार करते हुए सचिन वाजे की नार्को टेस्ट की मांग की है. बताते चलें कि बता दें, कार्माइकल रोड स्थित अंबानी के आवास के पास खड़ी एक एसयूवी (स्कॉर्पियो) में 25 फरवरी को जिलेटिन की कुछ छड़ें और एक धमकी भरा पत्र मिला था.