सांगली में 'स्पेशल 26' स्टाइल लूट: इनकम टैक्स ऑफिसर बनकर करोड़ों की ठगी, तीन गिरफ्तार

तीन दिन पहले, कवठेमहांकल में डॉ. जगन्नाथ म्हेत्रे के घर पर सात लोगों के एक गिरोह ने आयकर विभाग का अधिकारी बनकर छापा मारा था. छापे के दौरान उन्होंने 15 लाख रुपये नकद और 1 करोड़ 20 लाख रुपये मूल्य का 410 ग्राम सोना लूट लिया था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • सांगली के कवठेमहांकल में आयकर अधिकारी बनकर एक डॉक्टर के घर से करोड़ों की लूट का मामला सामने आया है.
  • स्थानीय अपराध शाखा ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है जिनमें एक महिला भी शामिल है.
  • गिरोह ने डॉ. जगन्नाथ म्हेत्रे के घर से नकद पंद्रह लाख रुपये और सोना लूट लिया था.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

सांगली के कवठेमहांकल में 'स्पेशल 26' फिल्म की तर्ज पर आयकर विभाग के अधिकारी बनकर एक डॉक्टर के घर से करोड़ों की लूट को अंजाम देने वाले एक गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. स्थानीय अपराध शाखा ने इस मामले में 48 घंटों के भीतर एक महिला सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि चार अन्य फरार हैं.

क्या है मामला?
तीन दिन पहले, कवठेमहांकल में डॉ. जगन्नाथ म्हेत्रे के घर पर सात लोगों के एक गिरोह ने आयकर विभाग का अधिकारी बनकर छापा मारा था. छापे के दौरान उन्होंने 15 लाख रुपये नकद और 1 करोड़ 20 लाख रुपये मूल्य का 410 ग्राम सोना लूट लिया था.

पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए इस मामले की जांच शुरू की और फर्जी आयकर छापे में शामिल इस गिरोह का पर्दाफाश किया. सांगली पुलिस के मुताबिक, इस अपराध में शामिल सभी संदिग्ध उच्च शिक्षित युवा हैं. पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से लूटी गई नकद राशि और सोने के आभूषण जब्त कर लिए हैं. फरार आरोपियों की तलाश जारी है.

Featured Video Of The Day
Women ODI World Cup Final IND vs SA: वर्ल्ड रिकॉर्ड के साथ Deepti Sharma बनीं प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट