Sangaria Election Results 2023: जानें, सांगरिया (राजस्थान) विधानसभा क्षेत्र को

सांगरिया विधानसभा सीट पर साल 2018 के विधानसभा चुनाव में कुल 230401 वोटर मौजूद थे, जिनमें से 99064 ने भाजपा उम्मीदवार गुरदीप सिंह को वोट देकर जिताया था, जबकि 92526 वोट पा सके कांग्रेस प्रत्याशी शबनम गोदारा 6538 वोटों से चुनाव हार गए थे.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Assembly Elections 2023 के अंतर्गत राजस्थान में 25 नवंबर को एक ही चरण में मतदान होगा, और चुनाव परिणाम (Election Results) 3 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे.

उत्तर भारत के अहम राज्यों में शुमार होने वाले राजस्थान (Rajasthan Assembly Elections 2023) राज्य के उत्तर क्षेत्र में मौजूद है हनुमानगढ़ जिला, जहां बसा है सांगरिया विधानसभा क्षेत्र, जो अनारक्षित है. वर्ष 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में, यानी पिछले विधानसभा चुनाव में इस विधानसभा सीट पर कुल 230401 मतदाता थे, और उन्होंने भाजपा उम्मीदवार गुरदीप सिंह को 99064 वोट देकर विजयश्री प्रदान की थी, और विधायक बना दिया था, जबकि कांग्रेस उम्मीदवार शबनम गोदारा को 92526 मतदाताओं का भरोसा हासिल हो पाया था, और वह 6538 वोटों से चुनाव हार गए थे.

इससे पहले, साल 2013 में हुए विधानसभा चुनाव में सांगरिया विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार कृष्ण केदवा ने जीत हासिल की थी, और उन्हें 55635 मतदाताओं का समर्थन मिला था. विधानसभा चुनाव 2013 के दौरान इस सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार शबनम को 44034 वोट मिल पाए थे, और वह 11601 वोटों के अंतर से दूसरे पायदान पर रह गए थे.

इसी तरह, विधानसभा चुनाव 2008 में सांगरिया विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार पवन नवदीप को कुल 36802 वोट हासिल हुए थे, और वह विधानसभा पहुंचे थे, जबकि भाजपा प्रत्याशी दमयंती बेनीवाल दूसरे पायदान पर रह गए थे, क्योंकि उन्हें 26685 वोटरों का ही समर्थन मिल पाया था, और वह 10117 वोटों से चुनाव में पिछड़ गए थे.

Featured Video Of The Day
Rules Change 1st July: अब Train की यात्रा पड़ेगी महंगी | Railway Ticket Tatkal Booking | Price Hike
Topics mentioned in this article