तीन साल के अरमान की चली गई जान... संभाजी नगर में आवारा कुत्ते के हमले ने मां-बाप से छीनी खुशियां

हमले के बाद जब परिवार ने अरमान के शरीर की जांच की, तो उन्हें कहीं भी काटने का निशान नहीं मिला. सब कुछ सामान्य लग रहा था. लेकिन असल जख्म बच्चे के सिर पर था, जो बालों के नीचे छिप गया था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर में तीन साल के बच्चे शेख अरमान की आवारा कुत्ते के काटने से मौत हो गई
  • बच्चे के शरीर पर कहीं काटने के निशान नहीं दिखे, लेकिन सिर पर छिपा जख्म संक्रमण का कारण बना
  • अरमान की तबीयत बिगड़ने पर डॉक्टरों ने कुत्ते के काटने से संक्रमण की पुष्टि की हालांकि उसे बचाया नहीं जा सका
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मुंबई:

महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर शहर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जाफरगेट के पुराने मोंढा इलाके में 3 साल के बच्चे की आवारा कुत्ते के काटने से मौत हो गई. बच्चे का नाम शेख अरमान था, जो कुछ दिन पहले अपने घर के पास खेल रहा था, तभी एक आवारा कुत्ते ने उस पर हमला कर दिया.

हमले के बाद जब परिवार ने अरमान के शरीर की जांच की, तो उन्हें कहीं भी काटने का निशान नहीं मिला. सब कुछ सामान्य लग रहा था. लेकिन असल जख्म बच्चे के सिर पर था, जो बालों के नीचे छिप गया था. माता-पिता को यह पता ही नहीं चला कि वहीं से संक्रमण शुरू हो चुका है.

कुछ दिनों बाद अरमान की तबीयत बिगड़ने लगी. उसे बुखार और बेचैनी की शिकायत हुई. परिवार ने जब डॉक्टर को दिखाया तो सच्चाई सामने आई कुत्ते ने सिर पर काटा था और संक्रमण फैल चुका था. डॉक्टरों ने इलाज शुरू किया, लेकिन स्थिति तेजी से बिगड़ती चली गई. एक हफ्ते के भीतर ही अरमान ने दम तोड़ दिया.

यह घटना पूरे संभाजीनगर शहर में गहरा सदमा लेकर आई है. इलाके में आवारा कुत्तों की संख्या लगातार बढ़ रही है और नगर निगम पर लापरवाही के आरोप लग रहे हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार शिकायत के बावजूद प्रशासन ने आवारा कुत्तों को पकड़ने या टीकाकरण अभियान चलाने पर ध्यान नहीं दिया.

अरमान की मौत ने शहर में आवारा कुत्तों की समस्या पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. परिजन अब चाहते हैं कि इस दर्दनाक हादसे के बाद कोई और बच्चा ऐसी मौत का शिकार न बने.

ये भी पढ़ें-: नए भारत की नई तस्वीर... कितना भव्य है नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट? इनसाइड Pics से समझें खासियत

Advertisement
Featured Video Of The Day
Cough Syrup से बच्चों की मौत पर बहुत बड़ा खुलासा, 2 साल पहले ही Ban हुआ था सिरप का Formula | Top News
Topics mentioned in this article