कन्नौज से समाजवादी पार्टी के MLC पुष्पराज जैन पर आयकर विभाग का छापा

पीयूष जैन के ठिकानों पर GST की रेड के दौरान पुष्पराज जैन का नाम सामने आया था.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins

पुष्पराज जैन के करीब 50 ठिकानों पर छापेमारी हो रही है.

लखनऊ:

उत्तर प्रदेश में कन्नौज से समाजवादी पार्टी के एमएलसी पुष्पराज जैन उर्फ पम्पी के ठिकानों पर शुक्रवार को आयकर विभाग ने छापेमारी की. पुष्पराज जैन के आवास और आफिस पर छापे मारे जा रहे हैं. जैन का इत्र, पेट्रोल पंप और कोल्ड स्टोरेज का व्यवसाय है, वो कन्नौज के बड़े कारोबारी हैं. आयकर विभाग की मुंबई यूनिट छापेमारी कर रही है, साथ में लखनऊ आयकर विभाग के अधिकारी भी हैं. मुंबई, दिल्ली-एनसीआर और उत्तर प्रदेश में करीब 50 जगहों पर छापेमारी जारी है. मुंबई में चार जगहों पर छापेमारी जारी है. दिल्ली के साउथ ईस्ट जिले के ईश्वर नगर में मलिक फ्रेग्नेंस के मालिक मिया मलिक के यहां भी आयकर की छापेमारी जारी है. 

पीयूष जैन के ठिकानों पर GST की रेड के दौरान पुष्पराज जैन का नाम सामने आया था. पुष्पराज जैन ने ही 'समाजवादी इत्र' लॉन्च किया था. पीयूष जैन के यहां GST रेड के दौरान पम्पी जैन ने बयान दिया था कि पीयूष जैन से उसका कोई रिश्ता नहीं है

इस छापेमारी पर समाजवादी पार्टी का भी बयान आ गया है. सपा के टि्वटर हैंडल से ट्वीट किया गया है, 'पिछली बार की अपार विफलता के बाद इस बार BJP के परम सहयोगी I.T. ने सपा MLC श्री पुष्प राज जैन और कन्नौज के अन्य इत्र व्यापारियों के यहां पर आखिर छापे मार ही दिए है. डरी BJP द्वारा केंद्रीय एजेंसियों का खुलेआम दुरुपयोग, यूपी चुनावों में आम है.जनता सब देख रही है, वोट से देगी जवाब.'

Advertisement
Advertisement

इससे पहले एक अन्य व्यवसायी पीयूष जैन के कानपुर और कन्नौज परिसर में छापेमारी हुई, जिसमें ₹ 196 करोड़ नकद और 23 किलो सोना बरामद हुआ है.  उत्तर प्रदेश के चुनाव प्रचार के सियासी भाषणों में भी छापेमारी को लेकर पार्टियां एक दूसरे पर निशाने साध रही हैं. भाजपा और समाजवादी पार्टी ने जेल में बंद इत्र व्यापारी का समर्थन करने का एक दूसरे पर आरोप लगाया है.

Advertisement

भाजपा ने आरोप लगाया था कि ये पीयूष जैन हैं, जिन्होंने हाल ही में समाजवादी इत्र लॉन्च किया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कटाक्ष करते हुए बुधवार को कानपुर में कहा, 'नोटों से भरे डिब्बे निकल आए हैं. 2017 से पहले उन्होंने पूरे उत्तर प्रदेश में भ्रष्टाचार की जो खुशबू बिखेरी थी, वह सबके सामने है.'

Advertisement

अखिलेश यादव ने पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा ने समाजवादी पार्टी के पुष्पराज जैन के साथ व्यापारी पीयूष जैन को मिला दिया था, जिन्होंने पार्टी के नाम पर इत्र लॉन्च किया था. पीयूष जैन के साथ किसी भी तरह के संबंध से इनकार करते हुए, उन्होंने कहा कि भाजपा ने "गलती से अपने ही व्यवसायी पर छापा मार दिया.'
 

Topics mentioned in this article