जिन्हें मराठी भाषा नहीं आती उन्हें सिखाना चाहिए- अबू आजमी का ठाकरे बंधुओं पर निशाना

भिवंडी में सपा महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष और गोवंडी से विधायक अबू आसिम आजमी ने मराठी भाषा को लेकर चल रहे विवाद और आगामी नगरपालिका चुनावों के सियासी समीकरणों पर बात की.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • अबू आसिम आजमी ने मराठी भाषा का सम्मान करने की आवश्यकता पर जोर दिया है.
  • उन्होंने कहा कि मराठी न जानने वालों के लिए क्लासेस शुरू की जानी चाहिए.
  • आजमी ने ठाकरे बंधुओं के एक साथ आने पर तंज कसा, राजनीति में भाषा का प्रयोग न करने की अपील की.
  • हिंदी और मराठी के बीच कोई टकराव नहीं है, लेकिन चुनावों में इससे जुड़ी राजनीति हो रही है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
मुंबई:

भिवंडी में सपा महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष और गोवंडी से विधायक अबू आसिम आजमी ने मराठी भाषा को लेकर चल रहे विवाद और आगामी महानगर पालिका चुनावों के सियासी समीकरणों पर बात की. अबू आसिम आजमी ने साफ-साफ कहा है कि मराठी भाषा का सम्मान होना चाहिए. यह महाराष्ट्र की अस्मिता और संस्कृति से जुड़ा विषय है. लेकिन साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जिन्हें मराठी नहीं आती है, उनके लिए क्लासेस शुरू की जानी चाहिए, ताकि वे भी यह भाषा सीख सकें और स्थानीय समाज से बेहतर तरीके से जुड़ सकें. 

राज और उद्धव पर कसा तंज 

आजमी ने ठाकरे बंधुओं, राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे के एक साथ आने पर भी तंज कसते हुए कहा कि दोनों भाई अगर एक साथ आते हैं तो ताकत जरूर बढ़ेगी, लेकिन भाषा और पहचान के नाम पर राजनीति करना बंद होना चाहिए. आजमी ने कहा कि हिंदी और मराठी का कोई टकराव नहीं है. लेकिन आगामी नगर पालिका चुनावों में मराठी बनाम गैर-मराठी का मुद्दा जानबूझकर उछाला जा रहा है क्योंकि राज्य में मराठी भाषी मतदाता अधिक संख्या में हैं. उन्होंने यह भी जोड़ा कि ऐसे मुद्दों को उछाल कर समाज में विभाजन पैदा करने की कोशिश की जा रही है, जो निंदनीय है. 

अबू आसिम आजमी का यह बयान ऐसे समय आया है जब भाषा के मुद्दे को लेकर महाराष्ट्र की राजनीति गर्म है. खासकर मुंबई, ठाणे और मिरा-भायंदर जैसे इलाकों में हाल के दिनों में भाषा आधारित घटनाएं चर्चा में रही हैं. 

Advertisement

मुंबई से क्‍यों निकाले गए मराठी मानुष  

राज्‍य के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने भाषा विवाद पर कहा है कि राज ठाकरे ने मराठी के हित में बात की, लेकिन उद्धव ठाकरे ने स्कूलों में हिंदी पढ़ाने के मुद्दे पर सरकार के पीछे हटने का जश्न मनाने के वास्ते चचेरे भाइयों की रैली में सत्ता के लिए अपनी हताशा को जाहिर किया. 

Advertisement

शिंदे ने पत्रकारों से बात करते हुए उद्धव ठाकरे का नाम लिए बिना कहा कि रैली में सत्ता के लिए उनकी बेचैनी और ईर्ष्या दिखी और उन्हें जवाब देना चाहिए कि इतने वर्षों में मराठी मानुष (मूल मराठी भाषी) को मुंबई से क्यों बाहर निकाला गया. एक और उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने 'आषाढ़ी एकादशी' के मौके पर मराठी भाषा और संस्कृति को दूर-दूर तक फैलाने की अपील की. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
IND vs ENG 2nd Test: Birmingham में भारत की शानदार जीत पर Fans में खुशी की लहर | Shubman Gill