Salumber Election Results 2023: जानें, सलुम्बर (राजस्थान) विधानसभा क्षेत्र को

सलुम्बर विधानसभा सीट पर साल 2018 के विधानसभा चुनाव में कुल 264126 वोटर मौजूद थे, जिनमें से 87472 ने बीजेपी उम्मीदवार अमृत ​​लाल मीना को वोट देकर जिताया था, जबकि 65554 वोट पा सके कांग्रेस प्रत्याशी रघुवीर सिंह 21918 वोटों से चुनाव हार गए थे.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Assembly Elections 2023 के अंतर्गत राजस्थान में 25 नवंबर को एक ही चरण में मतदान होगा, और चुनाव परिणाम (Election Results) 3 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे.

उत्तर भारत के अहम राज्यों में शुमार होने वाले राजस्थान (Rajasthan Assembly Elections 2023) राज्य के मेवाड़-हड़ौती क्षेत्र में मौजूद है उदयपुर जिला, जहां बसा है सलुम्बर विधानसभा क्षेत्र, जो अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है. वर्ष 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में, यानी पिछले विधानसभा चुनाव में इस विधानसभा सीट पर कुल 264126 मतदाता थे, और उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार अमृत ​​लाल मीना को 87472 वोट देकर विजयश्री प्रदान की थी, और विधायक बना दिया था, जबकि कांग्रेस उम्मीदवार रघुवीर सिंह को 65554 मतदाताओं का भरोसा हासिल हो पाया था, और वह 21918 वोटों से चुनाव हार गए थे.

इससे पहले, साल 2013 में हुए विधानसभा चुनाव में सलुम्बर विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार अमृत ​​लाल ने जीत हासिल की थी, और उन्हें 91930 मतदाताओं का समर्थन मिला था. विधानसभा चुनाव 2013 के दौरान इस सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार बसंती को 55279 वोट मिल पाए थे, और वह 36651 वोटों के अंतर से दूसरे पायदान पर रह गए थे.

इसी तरह, विधानसभा चुनाव 2008 में सलुम्बर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार बसंती को कुल 65140 वोट हासिल हुए थे, और वह विधानसभा पहुंचे थे, जबकि बीजेपी प्रत्याशी नरेंद्रकुमार दूसरे पायदान पर रह गए थे, क्योंकि उन्हें 41787 वोटरों का ही समर्थन मिल पाया था, और वह 23353 वोटों से चुनाव में पिछड़ गए थे.

Featured Video Of The Day
Zohran Mamdani Vs JD Vance | 9/11 का सदमा या Islamophobia? भिड़े US Vice President और Muslim Leader!
Topics mentioned in this article