कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए राहुल गांधी पहली पसंद: बोले सलमान खुर्शीद

कांग्रेस ने कार्य समिति की बैठक के बाद अटकलों पर विराम लगाते हुए घोषणा की कि पार्टी अध्यक्ष के लिए 17 अक्टूबर को मतदान होगा और दो दिन बाद परिणाम की घोषणा की जाएगी.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
सलमान खुर्शीद ने कहा कि पार्टी के अध्यक्ष पद के लिए राहुल गांधी “पहली” पसंद हैं.
नई दिल्ली:

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने रविवार को कहा कि पार्टी के अध्यक्ष पद के लिए राहुल गांधी “पहली” और “एकमात्र” पसंद हैं. उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव कार्यक्रम घोषित होने के बाद यह बात कही. खुर्शीद ने यह भी कहा कि विदेश से आने के बाद गांधी को अध्यक्ष पद संभालने के लिए मनाने की कोशिश की जाएगी.

कांग्रेस ने कार्य समिति की बैठक के बाद अटकलों पर विराम लगाते हुए घोषणा की कि पार्टी अध्यक्ष के लिए 17 अक्टूबर को मतदान होगा और दो दिन बाद परिणाम की घोषणा की जाएगी.

यह पूछे जाने पर कि क्या राहुल गांधी पार्टी नेताओं की पसंद हैं, तो खुर्शीद ने कहा, “सच कहूं तो जिस किसी से भी मैंने बात की है या जिनकी राय को मैंने महसूस किया है, उसके हिसाब से वह पहली और एकमात्र (पसंद) हैं.”

कांग्रेस कार्य समिति के स्थायी आमंत्रित सदस्य खुर्शीद ने ‘पीटीआई-भाषा' से कहा, “इससे ज्यादा बातचीत नहीं हुई...हमें इस बात का कोई संकेत नहीं मिला है कि वह हमारा अनुरोध स्वीकार करेंगे या नहीं. आज इस पर बात करना संभव नहीं था क्योंकि यह बैठक केवल कार्यक्रम को लेकर थी और ऐसा करना बहुत मुश्किल था क्योंकि यह एक हाईब्रिड बैठक थी.”

खुर्शीद ने कहा, “जब वह वापस आएंगे तो मुझे यकीन है कि हम उन्हें मनाना चाहेंगे.”

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता तथा नेता, पार्टी के वरिष्ठ नेता व राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा व्यक्त की गई भावना को साझा करते हैं, जिन्होंने शनिवार को कहा था कि राहुल गांधी को कांग्रेस अध्यक्ष पद संभालने के लिए मनाया जाएगा क्योंकि पार्टी में उनके अलावा ऐसा कोई नहीं है, जिसकी पूरे भारत में अपील है.

खुर्शीद ने कहा कि पार्टी के सभी नेता और कार्यकर्ता राहुल गांधी को शीर्ष पद पर देखना चाहते हैं.

सीडब्ल्यूसी की बैठक की अध्यक्षता सोनिया गांधी ने की, जो इलाज के लिए विदेश में हैं. पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाद्रा भी उनके साथ थीं.
 

Advertisement
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Operation Sindoor पर India Air Force का बड़ा बयान, कहा- ऑपरेशन अभी जारी है | India-Pakistan Tension
Topics mentioned in this article