सलमान खान को धमकी मामला: मूसेवाला मर्डर केस में गिरफ्तार बिश्नोई गैंग के गुर्गे से मुंबई पुलिस की पूछताछ

अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि कांबले और एक अन्य संदिग्ध संतोष जाधव दोनों मूसेवाला हत्याकांड में संलिप्त थे और साजिश के बारे में इन्हें भी पता था. कांबले और जाधव पुणे के रहने वाले हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
पुलिस को पुणे के मंचार थाने में दर्ज एक मामले के संबंध में कांबले की 12 दिन की रिमांड मिली है.
पुणे:

अभिनेता सलमान खान और उनके पिता को धमकी देने वाले मामले की जांच कर रही मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम गुरुवार को पुणे शहर पहुंची है. लोकप्रिय गायक और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में गिरफ्तार किए गए सिद्धेश हिरामन कांबले उर्फ महाकाल से पूछताछ करने के लिए पुलिस यहां आई है. पुलिस कांबले से पूछताछ करेगी कि रविवार को मुंबई के बांद्रा इलाके में एक बेंच पर धमकी भरा पत्र किसने रखा था.

दरअसल  पंजाबी गायक सिद्धू मूसे वाला की हत्या के मामले में सिद्धेश हिरामन कांबले उर्फ महाकाल को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि कांबले और एक अन्य संदिग्ध संतोष जाधव दोनों मूसेवाला हत्याकांड में संलिप्त थे और साजिश के बारे में इन्हें भी पता था. कांबले और जाधव पुणे के रहने वाले हैं. उन्होंने बताया कि जाधव की पहचान हत्याकांड में शामिल शूटर के रूप में की गई है.

ये भी पढ़ें- पैगंबर विवाद के बीच धार्मिक टिप्पणियों को लेकर केस दर्ज; नुपुर शर्मा, ओवैसी और नरसिंहानंद के नाम शामिल

महाराष्ट्र के अतिरिक्त महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) कुलवंत कुमार सारंगल ने कहा कि कांबले गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का सदस्य है. कांबले और जाधव मूसेवाला हत्याकांड में शामिल थे. दोनों को साजिश के बारे में जानकारी थी. 

पुलिस को पुणे के मंचार थाने में दर्ज एक मामले के संबंध में कांबले की 12 दिन की रिमांड मिली है. पुणे पुलिस का कहना है कि कांबले को मंगलवार को पुणे-अहमदनगर सीमा से गिरफ्तार किया गया था.

पंजाब के मानसा जिले में 29 मई को अज्ञात हमलावारों ने मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी थी. वहीं अभिनेता के पिता सलीम खान को हाल ही में एक पत्र मिला था. जिसमें जान से मारने की धमकी दी गई थी. ये पत्र बिश्नोई गिरोह की ओर से था. इस मामले में पुलिस ने सलीम खान और सलमान खान के बयान दर्ज किए हैं.

Advertisement

VIDEO: दिल्‍ली : धार्मिक टिप्‍पणी से जुड़े मामलों में नुपूर शर्मा सहित 9 लोगों के खिलाफ FIR

Featured Video Of The Day
Himachal Pradesh Cloudburst के बाद आपदा प्रभावित इलाक़ों में Jairam Thakur कैसे पहुंचा रहे मदद?
Topics mentioned in this article