दिल्ली के विधायकों-मंत्रियों का वेतन बढ़ा - मंत्रियों की 136 फीसदी, MLA की 66 फीसदी बढ़ी सैलरी

विधायकों, यानी MLAs का वेतन 54,000 रुपये से 66.66 फीसदी बढ़ाकर 90,000 रुपये कर किया गया है. मंत्रियों की वेतन 1,70,000 रुपये कर दी गई है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

विधायकों और मंत्रियों के वेतन भत्ते में बढ़ोतरी साल 2011 के बाद पहली बार हुई है

नई दिल्ली:

Delhi MLAs-Ministers Salary Hiked: दिल्ली के विधायकों और मंत्रियों की सैलरी में बढ़ोतरी की गई है. जिसके तहत अब विधायकों (MLA) को हर महीने 90 हजार रुपये मिलेंगे. जबकि मंत्रियों और मुख्यमंत्री का वेतन अब 1.70 लाख रुपए प्रति महीने हो गया है. जुलाई, 2022 में दिल्ली विधानसभा ने विधायकों और मंत्रियों की सैलरी में बढ़ोतरी का प्रस्ताव पास किया था. इस प्रस्ताव को राष्ट्रपति से मंजूरी मिलने के बाद दिल्ली सरकार के लॉ डिपार्टमेंट ने वेतन बढ़ोतरी का नोटिफिकेशन जारी किया है.

विधायकों, यानी MLAs का वेतन 54,000 रुपये से 66.66 फीसदी बढ़ाकर 90,000 रुपये कर किया गया है. सरकार के मंत्रियों को अब तक 72,000 रुपये मिला करते थे, जिसमें 136.11 फीसदी की बढ़ोतरी कर वेतन को 1,70,000 रुपये कर दिया गया है.

बात दें विधायकों और मंत्रियों के वेतन भत्ते में बढ़ोतरी साल 2011 के बाद पहली बार हुई है

दिल्ली में आवारा कुत्तों का आतंक, बीते दो दिनों में एक ही परिवार के दो मासूमों को बनाया अपना शिकार