TMC सांसद ने महाकाल मंदिर में पूजा करने पर राजनाथ सिंह का मजाक उड़ाया, बीजेपी ने पलटवार करते हुए कही ये बात

बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने वीडियो जारी कर कहा कि हिंदू आस्था को दों गाली ताकि मिलने ताली. यही इंडिया अलायंस की प्रणाली है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सांसद ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के उज्जैन स्थित महाकाल मंदिर में दर्शन करने का मजाक उड़ाया था. इस मामले को लेकर अब बीजेपी ने टीएमसी पर हमला बोला है. दरअसल रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सेनाध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने सोमवार को एमपी में उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना की थी. इस पर टीएमसी सांसद साकेत गोखले ने एक खबर को शेयर करते हुए एक्स पर लिखा कि रक्षा मंत्री द्वारा राफेल लड़ाकू विमानों को नींबू और मिर्ची बांधने के बाद, यह हमारा सबसे नया गौरवशाली क्षण है. यह देखकर हमारे दुश्मनों की रूह कांप रही होगी.

टीएमसी को बीजेपी का जवाब

साकेत गोखले के इस पोस्ट के बाद बीजेपी ने भी प्रतिक्रिया दी है. बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने वीडियो जारी कर कहा कि हिंदू आस्था को दों गाली ताकि मिलने ताली. यही इंडिया अलायंस की प्रणाली है. जिस तरह से टीएमसी सांसद ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और आर्मी चीफ का मजाक बनाया है. क्योंकि वो उज्जैन महाकाल मंदिर में पूजा-अर्चना कर रहे थे. हिंदू आस्था के प्रति इतनी घृणा है कि अभी सपा प्रमुख अखिलेश ने कहा कि सीएम आवास के नीचे जाकर शिवलिंग खोजो. इससे पहले हमने देखा की प्राण प्रतिष्ठा को नाच गाना कहा गया. 

शहजाद पूनावाला ने क्या कहा

राम मंदिर का विरोध किया गया. राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का बहिष्कार किया गया. अब साल का अंत होते हुए टीएमसी नेता ने जिस तरह महाकाल की पूजा का मजाक उड़ाया है. ये सभी शिवभक्तों, हिंदुओं और पूरे भारतवर्ष का अपमान है. वैसे तो भारत की सेना के मनोबल पर चोट करना इनकी आदत बन चुकी है. सर्जिकल और बालाकोट स्ट्राइक पर प्रूफ मांगते हैं. आज जब आर्मी चीफ और रक्षा मंत्री अपनी आस्था के अनुसार पूजा अर्चना करते हैं, देश की खुशहाली के लिए. उसका भी मजाक बनाना मतलब सेना का भी मजाक और सनातन का मजाक बनाना यही इनकी मानसिकता है.

Featured Video Of The Day
Top News: Weather Update | Punjab Floods | Vaishno Devi Tragedy | Trump Tariff | Voter Adhikar Yatra