सज्जाद लोन ने उमर अब्दुल्ला से "BJP की टीम बी" के दावे पर माफी मांगने को कहा

सज्जाद लोन ने कहा कि संसद का चुनाव अनुच्छेद 370 पर बीजेपी के फैसले की "नैतिक स्वीकृति या अस्वीकृति" की पहली परीक्षा थी और उन्होंने हार का सामना करने से बचने के लिए कोई भी उम्मीदवार खड़ा नहीं किया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

जम्मू-कश्मीर पीपुल्स कॉन्फ्रेंस (J&K People's Conference) के नेता सज्जाद लोन (Sajad Lone) ने कहा कि अगर बीजेपी, घाटी में चुनाव लड़ती तो उसे जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 को हटाने के लिए जनता की अस्वीकृति का सामना करना पड़ता. सज्जाद लोन, जिन पर घाटी में बीजेपी की "टीम बी" होने का आरोप लगाया जा रहा है, ने पार्टी के साथ किसी भी तरह के संबंध से इनकार किया और उमर अब्दुल्ला पर झूठी कहानी बनाकर भाजपा की मदद करने का आरोप लगाया है. 

सज्जाद लोन ने कहा कि संसद का चुनाव अनुच्छेद 370 पर बीजेपी के फैसले की "नैतिक स्वीकृति या अस्वीकृति" की पहली परीक्षा थी और उन्होंने हार का सामना करने से बचने के लिए कोई भी उम्मीदवार खड़ा नहीं किया है. उन्होंने कहा, "मुझे आइडिया था कि बीजेपी अनुच्छेद 370 को हटाए जाने के बाद संसद के पहले चुनाव में कश्मीर में कोई भी उम्मीदवार खड़ा नहीं करेगी." 

सज्जाद लोन ने कहा, "हर कोई जानता है कि वो कोई भी उम्मीदवार खड़ा नहीं करेंगे क्योंकि अगर उन्हें केवल एक प्रतिशत मतदाताओं का ही समर्थन मिला तो उनके लिए यह नैतिक अस्वीकृति होगी. इस वजह से उन्होंने कोई भी उम्मीदवार न खड़ा करते हुए चतुराई से काम लिया है." लोन ने कहा कि भाजपा कश्मीर में एक परिधीय पार्टी है और उन्होंने देश के कई अन्य मुस्लिम नेताओं की तरह भाजपा की मदद करने के लिए उमर अब्दुल्ला को दोषी ठहराया.

उन्होंने कहा, "देश में कई मुस्लिम नेता हैं जो बीजेपी के लिए काम करते हैं, उमर अब्दुल्ला को भी बीजेपी ने काम पर रखा है और वह नेशनल कॉन्फ्रेंस के हर प्रतिद्वंद्वी को कश्मीर में बीजेपी की बी टीम करार दे रहे हैं." इस बीच, भाजपा ने कहा कि वह "किंगमेकर" है और उनके समर्थन के बिना कोई भी घाटी में संसद चुनाव नहीं जीत सकता. 

भाजपा जम्मू-कश्मीर अध्यक्ष रवींद्र रैना ने कहा, "हम किंगमेकर हैं. हमें घाटी के हर हिस्से में लोगों का समर्थन प्राप्त है और हमारे समर्थन के बिना कोई भी पार्टी ये चुनाव नहीं जीत सकती." केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत शीर्ष भाजपा नेताओं ने कश्मीर में लोगों से नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी के खिलाफ लड़ने वाले किसी भी उम्मीदवार को वोट देने की अपील की है. 

बारामूला लोकसभा सीट से उमर अब्दुल्ला के खिलाफ चुनाव लड़ रहे सज्जाद लोन ने उन पर भाजपा के साथ संबंधों के बारे में "झूठा" आरोप लगाने के लिए नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता से माफी की मांग की है. ब्दुल्ला ने सज्जाद लोन पर सार्वजनिक रूप से यह स्वीकार करने का आरोप लगाया था कि वह भाजपा का हिस्सा हैं. 

Advertisement

सज्जाद लोन ने कहा, "अगर उमर अब्दुल्ला अपने दावे में सच्चे हैं कि मैंने बीजेपी का हिस्सा होने का बयान दिया है, तो उन्हें क्लिप दिखाने दीजिए. मैं सार्वजनिक माफी मांगने के लिए तैयार हूं और अगर यह गलत है, तो उन्हें माफी मांगनी चाहिए."

Featured Video Of The Day
Mahakumbh Fire News: Prayagraj के महाकुंभ मेला क्षेत्र में Cylinder Blast से लगी आग
Topics mentioned in this article