सैफ के हमलावर के पिता की बांग्लादेश से नई धमक, मैं इसे चुनावी मुद्दा बनाऊंगा

शरिफुल के पिता ने कहा कि भारतीय पुलिस उनके बेटे को इस मामले में फंसा रही है और मैं जब बांग्लादेश में ग्रामीण चुनावों के लिए खड़ा होऊंगा तो मैं इसे चुनावी मुद्दा बनाऊंगा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
मुंबई:

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हमला करने वाले आरोपी शरिफुल फकीर के पिता ने कसम खाई है कि वो बांग्लादेश के चुनावों में उनके बेटे के साथ भारतीय पुलिस द्वारा किए जा रहे शोषण को चुनावी मुद्दा बनाएंगे. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक शरिफुल के पिता ने कहा कि भारतीय पुलिस उनके बेटे को इस मामले में फंसा रही है और मैं जब बांग्लादेश में ग्रामीण चुनावों के लिए खड़ा होऊंगा तो मैं इसे चुनावी मुद्दा बनाऊंगा. मैं बताऊंगा कि भारतीय एजेंसियां किस तरह से बांग्लादेशियों को प्रताणित करती हैं. 

बीएनपी के सदस्य रूहुल अमीन ने कहा, "मेरा बेटा इसका सटीक उदाहरण है. पुलिस ने उसे आरोपी के रूप में गिरफ्तार किया है लेकिन वो उससे नहीं मिलता है, जिसकी तस्वीर पुलिस ने पहले जारी की थी. वो आसान टार्गेट है क्योंकि वह पिछले साल अप्रैल में भारत में अवैध रूप से घुसा था". 

मुंबई में शरिफुल को प्रोवाइड कराए गए वकील ने रूहुल को मैसेज किया था. उन्होंने कहा, "मैं सभी दस्तावेजों के साथ उन्हें कॉल करूंगा. यह एक मुश्किल लड़ाई है लेकिन हम हार नहीं मानेंगे." साथ ही उन्होंने दावा किया कि सीसीटीवी में दिखाई दे रहा शख्स उनका बेटा नहीं है. हालांकि, पुलिस का कहना है कि उन्हें क्राइम सीन से जो फ़िंगरप्रिंट मिले हैं वो शरिफुल के फ़िंगरप्रिंट से मेल खाते हैं. 

Advertisement

'बांग्लादेश में कई झूठे मामले दर्ज'
अमीन के अनुसार उनके बेटे के खिलाफ बांग्लादेश में कई झूठे मामले दर्ज किए गए थे, जिनमें मोबाइल चोरी का मामला भी शामिल था. स्थिति इतनी खराब हो गई थी कि शहजाद को लगा कि वह बांग्लादेश में सुरक्षित नहीं है और इसलिए उसने भारत में नौकरी की तलाश शुरू की थी.

Advertisement

अमीन ने यह भी कहा कि उनके बेटे को बांग्लादेश में कई यातनाएं दी गईं और उनके खिलाफ बिना किसी अपराध के झूठे मामले दर्ज किए गए. उन्होंने बताया कि वे और उनके दो बेटे BNP के लिए काम करते हैं और उन्होंने खुद भी कई झूठे मामलों का सामना किया है.

Advertisement

अमीन ने यह दावा किया कि सैफ अली खान के घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में जो व्यक्ति दिखा, उसे गिरफ्तार किया गया था. वह उनका बेटा नहीं है. सीसीटीवी फुटेज में दिखाई गई व्यक्ति की पहचान उनके बेटे से मेल नहीं खाती.

Advertisement

पुलिस सूत्रों ने पहले बताया था कि शहजाद मेघालय के रास्ते भारत आया था और दावकी नदी पार कर मुंबई आने से पहले कुछ सप्ताह पश्चिम बंगाल में रहा था. अधिकारियों का कहना है कि उन्होंने शहजाद के बांग्लादेशी सरकारी दस्तावेज बरामद किए हैं और उनका मानना ​​है कि वह अब भारत में बिजॉय दास के नाम से रह रहा था.

Featured Video Of The Day
Gadgets 360 With Technical Guruji: TG से पूछें, स्टूडेंट्स के लिए Best Laptops | Ask TG
Topics mentioned in this article