सैफ के हमलावर के पिता ने बांग्लादेश में दिखाया गजब 'सियासी रंग', बेटे को छोड़ो वरना...

सैफ अली खान पर हाल ही में हुए हमले के आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद के पिता मोहम्मद रोहुल अमीन फकीर ने गुरुवार को कहा कि उसका बेटा निर्दोष है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
गिरफ्तार शरीफुल फकीर के पिता का बयान- CCTV में दिखने वाला मेरा बेटा नहीं
मुंबई:

बॉलीवुड ऐक्टर सैफ अलीखान के बांग्लादेशी हमलावर शरीफुल फकीर पर क्या मामला भारत vs बांग्लादेश वाला हो जाएगा?  बांग्लादेश में शरीफुल के पिता रोहुल अमीन जिस तरह से इसे सियासी रंग देने की कोशिशों में जुटे हैं, उससे यह आशंका लग रही है. अमीन खालिदा जिया की पार्टी बीएनपी के कार्यकर्ता बताए जा रहे हैं. अमीन ने बेटे को बेकसूर बताते हुए धमकी दी कि वह इस मुद्दे को राजनयिक स्तर पर उठाएंगे. उनके मुताबिक वह देश के एक बड़े नेता के संपर्क में भी हैं. अमीन ने दावा किया कि सीसीटीवी में दिख रहा शख्स उनका बेटा बिल्कुल नहीं है.

सैफ केसः क्या मिस्ट्री बाकी है?

सैफ अली खान पर हाल ही में हुए हमले के आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद के पिता मोहम्मद रोहुल अमीन फकीर ने गुरुवार को कहा कि उसका बेटा निर्दोष है. उन्होंने अपने बेटे का बचाव करते हुए जोर देकर कहा कि उनके बेटे को इस घटना में फंसाया गया है. मोहम्मद रोहुल अमीन फकीर ने दावा किया कि सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे लंबे बालों वाले संदिग्ध की तस्वीरें उनके बेटे से मेल नहीं खाती हैं. हालांकि, पुलिस ने दावा किया है कि शरीफुल इस्लाम ने वारदात को अंजाम देने के बाद अपना हुलिया बदला था. एक सैलून से उसने बाल भी कटवाए थे.  

बांग्‍लादेश से भारत क्‍यों आया आरोपी शरीफुल इस्लाम?

पिता मोहम्मद रोहुल अमीन फकीर ने कहा, 'सीसीटीवी में लंबे बाल वाले एक शख्स को दिखाया गया है. मेरा बेटा कभी भी अपने बाल लंबे नहीं रखता है और मुझे लगता है कि मेरे बेटे को फंसाया जा रहा है.' उन्होंने कहा कि शरीफुल बांग्लादेश में राजनीतिक अशांति के कारण भारत आ गया था. पिता ने आईएएनएस के एक सवाल के जवाब में बताया, 'वह बांग्लादेश छोड़कर भारत आया था और इसकी एक वजह बांग्लादेश में राजनीतिक अशांति थी. वह भारत में ही काम करता था, जहां उसको सैलरी मिलती थी और मालिक ने उसको पुरस्कार भी दिया था.'

Advertisement

Advertisement

आरोपी के पिता का दावा- भारत में हमें कोई सपोर्ट भी नहीं 

फकीर ने कहा, 'मुंबई के होटल में जो वेतन मिलता है वह पश्चिम बंगाल की तुलना में अधिक है. वहां के होटल काफी बड़े हैं और वहां वेतन भी अधिक है.' पिता ने पुलिस द्वारा संपर्क किए जाने के सवाल पर कहा, 'नहीं, ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है. अभी तक किसी ने मुझसे कोई संपर्क नहीं किया है. हम भारत में किसी को नहीं जानते और भारत में हमें कोई सपोर्ट भी नहीं है.' फकीर ने अपने बेटे के साथ हुई आखिरी बातचीत को याद करते हुए कहा, 'मेरी अपने बेटे से आखिरी बातचीत शुक्रवार शाम को हुई थी. हर महीने उसे 10 तारीख के बाद सैलरी मिलती थी और वह उसके बाद मुझसे बात करता था.'

Advertisement

बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी के कार्यकर्ता हैं हमलावर के पिता

शरीफुल के पिता रोहुल अमीन ग्रामीण स्तर के बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) का पदाधिकारी है. रोहुल ने कहा कि वह अपने बेटे की 'झूठी गिरफ्तारी' को एक राजनयिक मुद्दे के रूप में उठाने के लिए अपने देश के वरिष्ठ नेताओं से बात कर रहे हैं. रोहुल के तीन बेटों में शरीफुल दूसरे नंबर पर हैं. उनका बड़ा बेटा ढाका में एक निजी कंपनी में काम करता है, जबकि छोटा बेटा अभी भी स्कूल में पढ़ता है. खुलना जूट मिल में रोहुल की नौकरी छूट जाने के बाद शरीफुल ने 10वीं कक्षा के बाद स्कूल छोड़ दिया और छोटे-मोटे काम करना शुरू कर दिया था. 

Advertisement

शेख हसीना के समर्थक है सैफ का हमलावर 

रोहुल अमीन ने कहा, ' हम गरीब हो सकते हैं, लेकिन हम अपराधी नहीं हैं. बांग्लादेश में, उन्होंने पैसा कमाने के लिए बाइक टैक्सी भी चलाई. लेकिन अवामी लीग के दौर में और पिछले साल की शुरुआत में शेख हसीना की सरकार के सत्ता में वापस आने के बाद हमारे गांव में राजनीतिक उथल-पुथल मच गई. चूंकि मेरा बेटा खालिदा जिया का सक्रिय समर्थक था, इसलिए उसे भारी विरोध का सामना करना पड़ा और इसलिए उसने बांग्लादेश छोड़ने का फैसला किया.' उन्होंने कहा कि शरीफुल एक एजेंट के संपर्क में आया, जिसने उसे पिछले अप्रैल में सीमा पार करने और भारत में प्रवेश करने में मदद की. हालांकि, मुंबई पुलिस ने कहा है कि हमलावर ने असम के रास्ते मेघालय और फिर पश्चिम बंगाल पहुंचने के लिए डावकी नदी पार की.

ये भी पढ़ें :- सैफ को कैसे लग सकती है 15 हजार करोड़ रुपये की चपत? जान लीजिए शत्रु संपत्ति क्या होता है

Featured Video Of The Day
IND vs PAK Champions Trophy 2025: Virat Kohli की शानदार पारी के बाद मिला Man Of The Match का खिताब
Topics mentioned in this article