सैफ ने 51 हजार और सोशल वर्कर फैजान ने 11 हजार रुपये की मदद की... ऑटो ड्राइवर को मिला खास तोहफा

सामाजिक कार्यकर्ता फैजान अंसारी ने भजन सिंह को एक तस्वीर उपहार में दी. इस तस्वीर में भजन सिंह को शिव के रूप में दिखाया गया है. फैजान अंसारी ने कहा है कि भजन लाल ने बिल्कुल भगवान शिव की तरह कार्य किया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
सैफ ने 51 हजार और सोशल वर्कर फैजान ने 11 हजार रुपये की मदद की... ऑटो ड्राइवर को मिला खास तोहफा
मुंबई:

बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर मुंबई के बांद्रा स्थित उनके घर पर हुए हमले के बाद देश भर में चर्चा का माहौल बन गया. इस पर अभिनेता को अस्पताल पहुंचाने वाले ऑटो रिक्शा ड्राइवर भजन सिंह राणा ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से कहा कि वारदात की रात सैफ "एक्टिंग नहीं कर रहे थे". 

क्या है पूरा मामला

राणा ने कहा कि वारदात की रात रिक्शे में तीन लोग सवार थे. सैफ के साथ एक छोटा बच्चा तथा एक और शख्स था. उन्हें जब मैंने देखा तो देखकर कहीं से नहीं लग रहा था कि सैफ अली खान नाटक कर रहे थे. जख्म ताजा था. वह खून से लथपथ थे. उन्हें उस हालत में देखकर मैं खुद डर गया था और सोच रहा था कि जल्द से जल्द यहां से चला जाऊं, मैं घबरा गया था.”

भजन सिंह को मिली आर्थिक मदद

भजन सिंह ने कहा, “मैं रिक्शा चलाने का काम करता हूं. मुझे सोशल वर्कर फैजान अंसारी ने 11 हजार रुपये की मदद की. सैफ अली खान ने 51 हजार रुपये देकर आर्थिक मदद की, लेकिन मैं किसी से मांगने नहीं जाता हूं. अगर कोई देता है तो उसे ले लेता हूं.”

Advertisement

तस्वीर उपहार में दिया गया

इसके अलावा सामाजिक कार्यकर्ता फैजान अंसारी ने भजन सिंह को एक तस्वीर उपहार में दी. इस तस्वीर में भजन सिंह को शिव के रूप में दिखाया गया है. फैजान अंसारी ने कहा है कि भजन लाल ने बिल्कुल भगवान शिव की तरह कार्य किया है. इस कारण मैंने भजन लाल को ये तस्वीर गिफ्ट के तौर पर दिया.

Advertisement

नितेश राणे और शिवसेना नेता संजय निरुपम ने उठाए सवाल

वहीं महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नितेश राणे और शिवसेना नेता संजय निरुपम ने एक्टर की चोटों की वास्तविकता पर सवाल उठाए थे.  संजय निरुपम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर कर सैफ की हालत को लेकर शक किया था. उन्होंने पोस्ट में लिखा था, "पीठ में चाकू घुसना और सर्जरी के कुछ समय बाद ही अभिनेता का इतना फिट रहना, कमाल है ना?" मंत्री नितेश राणे ने भी सैफ की चोटों को लेकर शक जाहिर किया था.

Advertisement

भजन सिंह ने बताया सच

ऑटो रिक्शा ड्राइवर भजन सिंह राणा ने कहा, “जब मैंने सैफ अली खान को पहली बार देखा तो उनका कुर्ता खून से लथपथ था और उनके शरीर से खून बह रहा था.”

Advertisement

भजन सिंह से जब पूछा गया कि आपने जिस हालत में सैफ को देखा था क्या पांच दिनों में इतना फिट होना मुमकिन है? इस पर उन्होंने कहा, “लीलावती अस्पताल के डॉक्टर अच्छे हैं और बेहतरीन सर्जन हैं. इस बात का जवाब मेरे या किसी से भी बेहतर वही बता सकते हैं. इस मुद्दे पर राजनीति नहीं होनी चाहिए क्योंकि वह एक्टिंग नहीं कर रहे थे.”
 

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
CBSE Topper 2025: TV, Phone, Game रात तक ये ही सब... All India Topper ने किया अपने रुटीन का खुलासा