साहिल ने 2020 में कर ली थी निक्की से शादी, परिवार और दोस्तों ने हत्या में की मदद: पुलिस

साहिल और निक्की ने अक्टूबर 2020 मे ही नोएडा के आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली थी. साहिल का परिवार इस शादी से नाखुश था इसलिए वो निक्की को रास्ते से हटाना चाहते थे.

विज्ञापन
Read Time: 27 mins

साहिल और निक्की ने 2020 मे ही आर्य समाज मंदिर में की थी शादी.

नई दिल्ली:

इस वक्त देशभर में निक्की हत्याकांड काफी सुर्खियां बटोर रहा है. अब पुलिस सूत्रों ने आज इस मामले में कहा कि 23 वर्षीय निक्की यादव की आरोपी साहिल से शादी हुई थी. इनकी शादी समारोह की एक तस्वीर भी सामने आई है. साहिल ने निक्की यादव से दूसरी महिला से शादी करने की बात भी छिपाई थी. सूत्रों ने कहा कि फार्मा ग्रेजुएट साहिल और निक्की ने अक्टूबर 2020 में उत्तर प्रदेश के नोएडा में आर्य समाज मंदिर में शादी की थी. साहिल का परिवार कथित तौर पर शादी से नाखुश था. मंदिर के पुजारी ने भी रिकॉर्ड की जांच के बाद इस बात की पुष्टि की कि इस कपल ने वास्तव में वहीं शादी की थी. उन्होंने कहा, "वे दोनों खुश दिख रहे थे." इस दौरान उनके साथ दो अन्य लोग भी थे.

दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने कल साहिल के पिता, वीरेंद्र सिंह, भाइयों अनीश और नवीन और दोस्तों लोकेश और अमर को गिरफ्तार कर लिया, जब उन्हें पता चला कि साहिल का परिवार और दोस्त हत्या में शामिल थे. साहिल के परिवार ने दिसंबर 2022 में उसकी शादी दूसरी महिला से तय कर दी और निक्की से बात छिपाई गई. पुलिस ने आरोपी के पुलिस रिमांड के दौरान साहिल और निक्की की शादी के सर्टिफिकेट भी बरामद किए हैं. पुलिस सूत्रों ने कहा कि साहिल के चचेरे भाई और एक दोस्त ने निक्की के शव को उसके परिवार के स्वामित्व वाले ढाबे में एक फ्रिज में छिपाने में मदद की, जो उसके माता-पिता के घर से सिर्फ 700 मीटर की दूरी पर था.

इस मामले में क्राइम ब्रांच की तरफ से नई जानकारी सामने आई है. इस मामले में मुख्य आरोपी साहिल से पूछताछ के बाद, उसने खुलासा किया कि निक्की उसे दूसरी लड़की से शादी करने से रोक रही थी, क्योंकि दोनों (साहिल और निक्की) ने पहले ही वर्ष 2020 में अपनी शादी कर ली थी. असल में निक्की साहिल की पत्नी थी.  इसलिए निक्की साहिल से कह रही थी कि वह किसी और लड़की के साथ शादी न करें. इसके बाद, उन्होंने साजिश रची और निक्की को रास्ते से हटाने की योजना बनाई. जिसके बाद साहिल गहलोत ने निक्की यादव की हत्या कर दी और अन्य सह-आरोपियों को इसके बारे में सूचित किया. जबकि शादी का कार्यक्रम चलता रहा. इस मामले के सभी 5 सह-आरोपियों (पिता, दो चचेरे भाई आशीष और नवीन और दो दोस्त अमर और लोकेश) से पूछताछ की गई और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.

Advertisement

फिलहाल इस मामले में आगे की जांच चल रही है. इससे पहले खबर आ रही है कि निक्की की हत्या की साजिश रचने में साहिल के साथ उसका परिवार और उसके दोस्त भी शामिल थे. ये खुलासा पुलिस सूत्रों के हवाले से किया गया है. इस मामले में पुलिस ने गिरफ्तार 5 आरोपियों को शुक्रवार रात 10 बजे कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने सभी आरोपियों की 3 दिन की रिमांड पर भेजा. पुलिस ने इस मामले में आर्य समाज मंदिर के उस मंदिर के पुजारी से भी पूछताछ की जहां निक्की और साहिल की शादी हुई थी. इस शादी में एक दोस्त ने गवाही भी दी थी. साथ ही पुलिस ने उस रूट के सीसीटीवी भी चेक किए. जिस रूट से साहिल निक्की के शव को ले गया था. पुलिस को कई सीसीटीवी फुटेज मिले हैं. जिसमें साहिल की कार दिखाई दे रही है.

Advertisement

साहिल और निक्की ने अक्टूबर 2020 मे ही नोएडा के आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली थी. साहिल का परिवार इस शादी से नाखुश था इसलिए वो निक्की को रास्ते से हटाना चाहते थे. साहिल के परिवार ने दिसंबर 2022 मे उसका रिश्ता तय कर दिया और लकड़ी वालो से बात छिपाई की साहिल पहले से शादीशुदा है और उसने आर्य समाज मंदिर में किसी और लड़की से शादी कर रखी थी. पुलिस ने रिमांड के दौरान साहिल और निक्की के शादी के सर्टिफिकेट भी बरामद किए है. पुलिस सूत्र निक्की की लाश को फ्रिज मे छुपाने मे उसके दोस्त और कजिन भाई ने साथ दिया था. पुलिस के मुताबिक साहिल ने निक्की की हत्या के बाद दोनों के फोन से अपने चैट्स डिलीट कर दिए थे.  पुलिस के मुताबिक, साहिल गहलोत भी निक्की यादव से शादी करना चाहता था, लेकिन उनका परिवार इसके लिए तैयार नहीं था. सूत्रों ने बताया कि उसका परिवार चाहता था कि वह उसकी पसंद की लड़की से शादी करे.

Advertisement

सूत्रों के अनुसार हत्या के दो दिन बाद जब निक्की यादव के पिता उससे संपर्क नहीं कर पाए, तो उन्होंने गहलोत का नंबर ढूंढकर उससे संपर्क किया. सूत्रों ने बताया कि निक्की यादव के पिता ने उससे दो बार बात की और अपनी बेटी के बारे में पूछताछ की. दक्षिण-पश्चिम दिल्ली में मितरांव गांव के निवासी साहिल गहलोत ने अपनी महिला साथी की गला घोंट कर हत्या करने के बाद उसके शव को अपने ढाबे के रेफ्रिजरेटर में रख दिया था. इससे पहले 28 वर्षीय पूनावाला ने 18 मई, 2022 को श्रद्धा वालकर की कथित रूप से गला घोंट कर हत्या कर दी थी और शव को ठिकाने लगाने से पहले करीब 3 सप्ताह तक घर में फ्रीज में रखा था. बाद में कई दिनों में उसने शव के टुकड़ों को शहर के अलग-अलग हिस्सों में ठिकाने लगा दिया था. आफताब और श्रद्धा की मुलाकात एक डेटिंग साइट के ज़रिये हुई थी, और बाद में वे एक किराये के मकान में एक साथ रहने लगे थे. दिल्ली पुलिस ने श्रद्धा के पिता की शिकायत मिलने के बाद 10 नवंबर को FIR दर्ज की थी.

Advertisement

ये भी पढ़ें : ईसी का फैसला स्वीकार करें, चिह्न बदलने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा : शरद पवार की उद्धव को सलाह

ये भी पढ़ें : झारखंड के मनोनीत राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन आज लेंगे शपथ