VIDEO: शादी में कार के सनरूफ से आतिशबाजी कर रहा था युवक, आग का गोला बनी कार

Saharanpur Car Fire: कार में आग लगते ही स्थानीय लोग जान बचाने के लिए भागते नजर आते हैं. फिलहाल किसी के घायल होने या हताहत होने की खबर नहीं है. कार आग में जलकर खाक हो गया. बाद में इसे पुलिस ने जब्त कर लिया और आरोपी पर जुर्माना भी लगाया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सहारनपुर:

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में शादी के दौरान आतिशबाजी करना महंगा पड़ गया. शादी के काफिले में शामिल एक कार उस समय आग की लपटों में घिर गया जब एक व्यक्ति ने लापरवाही से उसके सनरूफ से पटाखे फोड़ दिए और कुछ ही सेकेंड में कार आग का गोला बन गया. वहीं, दो युवक भी जलती कार में फंस गए. हालांकि, युवकों को किसी तरह कार से बाहर निकाला गया.

यह घटना शुक्रवार को फतेहपुर थाना क्षेत्र के गंदेवड़ा गांव में हुई है. एक वायरल वीडियो में एक व्यक्ति को वाहन के सनरूफ के से शादी के जश्न में आतिशबाजी करते हुए देख जा रहा है. जैसे ही धुआं छोड़ने वाले पटाखों की चिंगारी हवा में उठती है और फिर वाहन पर गिरती है, कार में आग लग जाती है.

कार में आग लगते ही स्थानीय लोग जान बचाने के लिए भागते नजर आते हैं. फिलहाल किसी के घायल होने या हताहत होने की खबर नहीं है. कार आग में जलकर खाक हो गया. बाद में इसे पुलिस ने जब्त कर लिया और आरोपी पर जुर्माना भी लगाया है.

वहीं, बीते महीनों में चंडीगढ़ में एक निजी वाहन की छत से पटाखे छोड़े गए थे. इसके बाद पुलिस को आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की थी.

अशोक कश्यप के इनपुट्स के साथ
Featured Video Of The Day
Syed Suhail |Bharat Ki Baat Batata Hoon | Nitish Kumar Hijab Controversy: नीतीश को 'पाक डॉन' की धमकी