Sadulpur Election Results 2023: जानें, सादूलपुर (राजस्थान) विधानसभा क्षेत्र को

सादूलपुर विधानसभा सीट पर साल 2018 के विधानसभा चुनाव में कुल 222865 वोटर मौजूद थे, जिनमें से 70020 ने कांग्रेस उम्मीदवार कृष्णा पूनिया को वोट देकर जिताया था, जबकि 51936 वोट पा सके बीएसपी प्रत्याशी मनोज नयनगली 18084 वोटों से चुनाव हार गए थे.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Assembly Elections 2023 के अंतर्गत राजस्थान में 25 नवंबर को एक ही चरण में मतदान होगा, और चुनाव परिणाम (Election Results) 3 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे.

उत्तर भारत के अहम राज्यों में शुमार होने वाले राजस्थान (Rajasthan Assembly Elections 2023) राज्य के उत्तर क्षेत्र में मौजूद है चूरू जिला, जहां बसा है सादूलपुर विधानसभा क्षेत्र, जो अनारक्षित है. वर्ष 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में, यानी पिछले विधानसभा चुनाव में इस विधानसभा सीट पर कुल 222865 मतदाता थे, और उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार कृष्णा पूनिया को 70020 वोट देकर विजयश्री प्रदान की थी, और विधायक बना दिया था, जबकि बीएसपी उम्मीदवार मनोज नयनगली को 51936 मतदाताओं का भरोसा हासिल हो पाया था, और वह 18084 वोटों से चुनाव हार गए थे.

इससे पहले, साल 2013 में हुए विधानसभा चुनाव में सादूलपुर विधानसभा सीट से बीएसपी उम्मीदवार मनोज कुमार ने जीत हासिल की थी, और उन्हें 59624 मतदाताओं का समर्थन मिला था. विधानसभा चुनाव 2013 के दौरान इस सीट पर भाजपा उम्मीदवार कमला को 54798 वोट मिल पाए थे, और वह 4826 वोटों के अंतर से दूसरे पायदान पर रह गए थे.

इसी तरह, विधानसभा चुनाव 2008 में सादूलपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार कमला कासवान को कुल 47244 वोट हासिल हुए थे, और वह विधानसभा पहुंचे थे, जबकि बीएसपी प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह दूसरे पायदान पर रह गए थे, क्योंकि उन्हें 40649 वोटरों का ही समर्थन मिल पाया था, और वह 6595 वोटों से चुनाव में पिछड़ गए थे.

Featured Video Of The Day
Child Trafficking पर NDTV की मुहिम: शहरों में फैला है गिरोह, बच्चों को बचाइए | Khabron Ki Khabar
Topics mentioned in this article