भोपाल से बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा (फाइल फोटो)
भोपाल:
अपने अजीबो-गरीब बयान को लेकर सुर्खियों में रहने वाली भोपाल से बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा एक बार फिर से अपने बयान को लेकर चर्चा में है. महंगाई के मुद्दे पर लगातार कांग्रेस की तरफ से हंगामा किये जाने पर साध्वी प्रज्ञा ने कहा कि महंगाई जैसा कुछ और नहीं, सिर्फ कांग्रेस की मानसिकता है. ये सब फोकट का प्रोपेगेंडा है. ये लोग प्रोपेगेंडा करते हैं कि डीजल महंगा है, पेट्रोल महंगा है.
प्रज्ञा ठाकुर ने यह बयान 50 नई बसों के शुभारंभ कार्यक्रम के दौरान दिया, जिसमें वर्चुअली प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी जुड़े थे. मंच पर मंत्री भूपेंद्र सिंह भी मौजूद थे.