जिंदा रही तो... सूजे हुए चेहरे की फोटो शेयर कर साध्वी प्रज्ञा ने कांग्रेस पर लगाए बड़े आरोप

साध्वी प्रज्ञा ने लिखा कि ब्रेन में सूजन, आंखों से कम दिखना, कानों से कम सुनना बोलने में असंतुलन स्टेरॉयड और न्यूरो की दवाओं से पूरे शरीर में सूजन एक हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है. जिंदा रही तो कोर्ट अवश्य जाउंगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर

भोपाल की पूर्व सांसद साध्वी प्रज्ञा ने अपनी एक्स पोस्ट के जरिए कांग्रेस पर निशाना साधा है. साध्वी प्रज्ञा ने एक्स पर लिखा कि कांग्रेस का टॉर्चर सिर्फ ATS कस्टडी तक ही नहीं, मेरे जीवन भर के लिए मृत्यु दाई कष्ट का कारण हो गए. ब्रेन में सूजन, आंखों से कम दिखना, कानों से कम सुनना बोलने में असंतुलन स्टेरॉयड और न्यूरो की दवाओं से पूरे शरीर में सूजन एक हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है. जिंदा रही तो कोर्ट अवश्य जाउंगी.

साध्वी प्रज्ञा के चेहरे पर आई सूजन

साध्वी प्रज्ञा ने अपनी इस पोस्ट के साथ जो फोटो शेयर किया है, उसमें उनके चेहरे पर सूजन नजर आ रही है. साध्वी प्रज्ञा 2008 के मालेगांव ब्लास्ट मामले में आरोपी हैं. वो पिछले कुछ महीनों से मेडिकल के आधार पर अदालत में पेश नहीं हुई है. जिसके बाद से मालेगांव ब्लास्ट मामले में NIA ने भोपाल की पूर्व सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को जमानती वारंट जारी किया है. इस मामले में कोर्ट का कहना है कि मामले की फाइनल बहस चल रही है और आरोपी का कोर्ट में होना आवश्यक है, क्योंकि वह सुनवाई के दौरान कोर्ट में मौजूद नहीं थी. 

Advertisement

नेमप्लेट विवाद पर भी सुर्खियों में आई थी प्रज्ञा

इससे पहले साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने हिंदू दुकानदारों से कहा था कि वे अपने व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर अपना नाम लिखें ताकि हिंदुओं और गैर-हिंदुओं में अंतर किया जा सके. भोपाल से पूर्व सांसद ने यह अपील बीजेपी शासित उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड द्वारा कांवड़ यात्रा मार्गों पर स्थित भोजनालयों के मालिकों और कर्मचारियों के नाम उजागर करने के निर्देश जारी करने के विवाद के बीच की. हालांकि उच्चतम न्यायालय ने इन निर्देशों पर बाद में रोक लगा दी थी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: NDTV EXCLUSIVE रिपोर्ट में देखिए Pakistan Army कैसे आतंकियों की करती है मदद
Topics mentioned in this article