ब्रेन सर्जरी के बाद कैसी है सद्गुरु की तबीयत? खुद वीडियो जारी कर दिया हेल्थ अपडेट

66 वर्षीय सद्गुरु ईशा फाउंडेशन के संस्थापक हैं और उन्होंने पर्यावरण संरक्षण के लिए 'मिट्टी बचाओ' और 'रैली फॉर रिवर्स' जैसे अभियान शुरू किए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मस्तिष्क में रक्तस्राव को दूर करने के लिए 17 मार्च को सद्गुरु की सर्जरी की गई थी.
नई दिल्ली:

आध्यात्मिक जगत की जानी-मानी हस्ती सद्गुरु जग्गी वासुदेव के स्वास्थ्य में लगातार सुधार हो रहा है. फाउंडेशन के संस्थापक सद्गुरु जग्गी वासुदेव की, मस्तिष्क में 'जीवन-घातक' रक्तस्राव होने के कारण रविवार, 17 मार्च को अपोलो अस्पताल में सर्जरी की गई थी. सद्गुरु ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक वीडियो शेयर कर हेल्थ अपडेट दिया है. वीडियो में वो अखबार पढ़ते हुए नजर आ रहे हैं.  19 सेकंड के वीडियो में, सद्गुरु अस्पताल के कमरे के अंदर एक अखबार पढ़ते हुए देख रहे हैं और धीमा संगीत सुन रहे हैं.

इससे पहले, बुधवार को सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में सद्गुरु की बेटी राधे जग्गी ने जानकारी दी कि वह ठीक हो रहे हैं. एक आधिकारिक बयान में ईशा फाउंडेशन ने कहा, 'सद्गुरु अच्छी तरह से ठीक हो रहे हैं और उनके स्वास्थ्य में लगातार सुधार हो रहा है.'

66 वर्षीय सद्गुरु ने पर्यावरण संरक्षण के लिए 'मिट्टी बचाओ' और 'रैली फॉर रिवर्स' जैसे अभियान शुरू किए हैं. इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल ने बुधवार को एक बयान में कहा था, ‘‘मस्तिष्क में रक्तस्राव को दूर करने के लिए 17 मार्च को उनकी सर्जरी की गई थी. सर्जरी के बाद सद्गुरु को वेंटिलेटर से हटा दिया गया है. उनके स्वास्थ्य में लगातार सुधार हो रहा है.''

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आध्यात्मिक गुरु से बात कर उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की थी. पीएम मोदी ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा था, ‘‘सद्गुरु जग्गी वासुदेव जी से बात की और उनके बेहतर स्वास्थ्य तथा शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. ''

सद्गुरु ने तुरंत पीएम के पोस्ट का जवाब देते हुए कहा कि वह उनके स्वास्थ्य को लेकर प्रधानमंत्री की चिंता से 'अभिभूत' हैं.

आध्यात्मिक गुरु ने एक पोस्ट में कहा, ‘‘ प्रिय प्रधानमंत्री जी, आपको मेरी चिंता नहीं होनी चाहिए. आपके पास एक राष्ट्र के लिए करने हेतु कई कार्य हैं. आपकी चिंता से अभिभूत हूं, मैं ठीक होने की राह पर हूं.धन्यवाद. ''

Advertisement

ये भी पढ़ें- अयोध्या के भव्य राम मंदिर में मनाई गई पहली होली, देखें तस्वीरें

Featured Video Of The Day
Mohali Building Collapse News: Basement में अवैध खुदाई से ढह गई बहुमंज़िला इमारत