Ukraine-Russia War: रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने यूक्रेनी सेना से मौजूदा सरकार को उखाड़ फेंकने को कहा

यूक्रेन संकट के बीच रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेनी सेना से कीव से नेतृत्व को हटाने का आह्वान किया है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins

यूक्रेन सेना के हथियार डालने पर बातचीत को तैयार पुतिन

मॉस्को:

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) ने यूक्रेनी सेना से नेतृत्व को हटाने का आह्वान किया. पुतिन की ओर से यह बात ऐसे समय पर कही गई है जब संघर्ष के दूसरे दिन यूक्रेन की सेना रूसी सैनिकों से टक्कर लेने की कोशिश कर रही है. रूस के हमले में अब तक दर्जनों लोगों की जान जा चुकी है. व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन की सेना से देश की मौजूदा सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया. उन्होंने यूक्रेन नेतृत्व को "आतंकवादियों" और "नशे का सेवन करने वालों और नियो-नाज़ियों का एक गिरोह" बताया. पुतिन ने एक टेलीविजन संबोधन में यूक्रेनी सेना को संबोधित करते हुए यह बात कही.उन्होंने सेना से "सत्ता अपने हाथों में लेने" का आग्रह किया.

पुतिन ने राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की की अगुवाई वाली सरकार की ओर इशारा करते हुए कहा, "हमें ऐसा लगता है कि ड्रग एडिक्ट्स और नियो-नाज़ियों के इस गिरोह की तुलना में आपके (यूक्रेनी सेना) साथ सहमत होना हमारे लिए आसान होगा."रूस के राष्‍ट्रपति ने "यूक्रेनी राष्ट्रवादियों" पर रूसी सेना को उकसाने के लिए प्रमुख शहरों के आवासीय क्षेत्रों में भारी हथियारों को तैनात करने का भी आरोप लगाया. उन्‍होंने कहा कि कि यूक्रेनी "राष्ट्रवादी" कीव और उत्तरपूर्वी शहर खार्किव सहित यूक्रेनी शहरों के आवासीय क्षेत्रों में रॉकेट लांचर तैनात करने की तैयारी में थे. यही नहीं, पुतिन ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की के नेतृत्व वाली सरकार को 'आतंकी' और 'नशीले पदार्थों और नव-नाजियों का एक गिरोह' करार दिया.

Advertisement

समाचार एजेंसी एएफपी ने बताया कि कीव के उत्तर में ओबोलोंस्की जिले में गोलीबारी और धमाके की आवाजों से घबराए आम नागरिक जान बचाने के लिए सड़क पर दौड़ते नजर आए. वहीं, सिटी सेंटर में बड़े धमाकों की गूंज सुनाई दी, जहां लोगों ने कर्फ्यू और बम धमाकों के साये में पहली रात गुजारी. इससे पहले, यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय ने आज दावा किया कि इस संघर्ष में अब तक 1000 से अधिक रूसी सैनिक मारे गए हैं. उन्‍होंने कहा, 'रूस को अपने अस्तित्‍व में आने के बाद से किसी अन्‍य सशस्‍त्र संघर्ष में इतना अधिक नुकसान नहीं हुआ होगा.'

Advertisement

हमले के बीच, यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने कीव में ही डटे रहने की प्रतिज्ञा ली है क्योंकि उनके सैनिक रूसी आक्रमणकारियों से लड़ाई लड़ रहे हैं. उन्होंने एक वीडियो संदेश में चेताया , "दुश्मन ने मुझे नंबर वन टारगेट के रूप में चिह्नित किया है. मेरे परिवार दूसरे नंबर पर है. मैं राजधानी में ही रहूंगा. मेरा परिवार भी यूक्रेन में ही रहेगा."

Advertisement

वहीं, रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने शुक्रवार को कहा कि यदि यूक्रेन की फौज 'हथियार डाल' देती है तो रूस, यूक्रेन से बातचीत के लिए तैयार है. उन्होंने यह भी कहा कि रूस नहीं चाहता है कि यूक्रेन पर "नियो-नाजियों" का शासन हो. 

Advertisement
Topics mentioned in this article