"अफवाहें": एकनाथ शिंदे की सेना में शामिल होने की अटकलों पर मिलिंद देवड़ा, लेकिन यह भी कहा...

वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री ने हाल ही में मुंबई दक्षिण लोकसभा क्षेत्र पर शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के दावा करने पर नाराजगी व्यक्त की थी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
मिलिंद देवड़ा ने 2004 और 2009 में मुंबई दक्षिण सीट पर जीत दर्ज की थी.
मुंबई:

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मिलिंद देवड़ा ने शनिवार को उन अटकलों को ‘अफवाह' बताया कि वह पार्टी छोड़कर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना में शामिल होंगे. देवड़ा ने हालांकि संवाददाताओं से कहा कि वे अपने समर्थकों से चर्चा कर रहे हैं. उन्होंने हाल में मुंबई दक्षिण लोकसभा क्षेत्र पर शिवसेना (यूबीटी) द्वारा दावा पेश करने को लेकर नाराजगी जाहिर की थी.

यह पूछे जाने पर कि क्या वह अपने समर्थकों के साथ कोई योजना बना रहे हैं, मुंबई दक्षिण लोकसभा सीट से पूर्व सांसद ने कहा, ‘‘मैं अपने समर्थकों की बात सुन रहा हूं...अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया है.''

उन्होंने मीडिया में आई उन खबरों पर एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि ये अफवाहें हैं कि वह एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना में शामिल होने के लिए कांग्रेस छोड़ रहे हैं.

उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाले समूह ने आगामी आम चुनावों में मुंबई दक्षिण निर्वाचन क्षेत्र से लड़ने का दावा किया था और इस सीट का प्रतिनिधित्व 2014 से पहले मिलिंद देवड़ा करते थे. देवड़ा ने कहा था कि चूंकि सीट बंटवारे पर औपचारिक बातचीत अभी पूरी नहीं हुई है, इसलिए किसी को भी दावे नहीं करने चाहिए.

शिवसेना (यूबीटी) महा विकास आघाडी (MVA) में कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार गुट) की गठबंधन सहयोगी है.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मुरली देवड़ा के बेटे मिलिंद देवड़ा ने 2004 और 2009 में मुंबई दक्षिण सीट पर जीत दर्ज की थी.

Featured Video Of The Day
Pahalgam Attack पर Patna में महागठबंधन का Candle March, Tejashwi Yadav और Rohini Acharya का बयान