वसुंधरा की पीएम से मुलाकात, राजस्थान सीएम का दिल्ली दौरा, क्या है मामला?

राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया और पीएम मोदी की संसद भवन में करीब 20 मिनट तक मुलाकात हुई. इसके बाद वह अमित शाह से मिलीं. इससे राजस्थान कैबिनेट विस्तार को लेकर चर्चाएं गरमा गईं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • पूर्व सीएम वसुंधरा राजे सिंधिया ने पीएम मोदी से 20 मिनट मुलाकात की. इसके बाद वह अमित शाह से मिलीं.
  • वहीं, सीएम भजनलाल दिल्ली में कई केंद्रीय मंत्रियों से मिले. उनकी शीर्ष नेतृत्व से भी मीटिंग संभव है.
  • राज्य के दो बड़े नेताओं के हाई प्रोफाइल दौरों से राजस्थान में कैबिनेट विस्तार की चर्चाएं तेज हो गई हैं.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

राजस्थान की राजनीति में एक बार फिर सुगबुगाहट तेज हो गई है. वजह एक नहीं, दो हैं. एक तरफ पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके बाद गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की, तो दूसरी तरफ मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी दिल्ली दौरे पर हैं. उन्होंने कई मंत्रियों से मुलाकात की है. शीर्ष नेतृत्व से भी उनकी मुलाकात की संभावना है. इन मुलाकातों ने राजस्थान में कैबिनेट विस्तार और राजनीतिक दिशा को लेकर चर्चाओं को गरमा दिया है.

पीएम मोदी ने खुद वसुंधरा को मिलने बुलाया

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुलाकात संसद भवन में हुई. दोनों की बैठक करीब 20 मिनट तक चली. इस मुलाकात को लेकर कोई औपचारिक प्रतिक्रिया तो सामने नहीं आई, लेकिन इससे राजस्थान मंत्रिमंडल में विस्तार की चर्चाएं गरमा गईं. सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी ने ही पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा को याद किया था. इससे अनुमान लगाया जा सकता है कि वसुंधरा ने शायद ही अपनी तरफ से कोई बात रखी होगी. बाद में वह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से जाकर मिलीं. 

ये मुलाकातें ऐसे समय हुई हैं, जब वसुंधरा राजे एक दिन पहले अपने चुनाव क्षेत्र झालावाड़ के दौरे पर थीं. वहां स्कूल की छत गिरने से हुए हादसे में मारे गए बच्चों को परिजनों से मुलाकात की थी. दुख और चिंता जताते हुए सिस्टम पर सवाल भी उठाया था कि अगर इन भवनों का सर्वे हो जाता तो यह हादसा टल सकता था.

सीएम भजनलाल शर्मा की मंत्रियों से मुलाकातें

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा के अलावा राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी दिल्ली में हैं. उनकी कई केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात हुई है. मुख्यमंत्री ने केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात की. यमुना जल और ईआरसीपी (पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना) को लेकर मंत्री सीआर पाटिल से भी चर्चा की.

भजनलाल नई दिल्ली में केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान से भी मिले. बताया जा रहा है कि इस दौरान उन्होंने प्रदेश में ग्रामीण विकास और कृषि क्षेत्र से जुड़े विषयों पर चर्चा की. 

बताया गया कि भजनलाल शर्मा ने केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय की ओर से राजस्थान को इस वित्तीय वर्ष में मनरेगा योजना के तहत 4384 करोड़ जारी करने पर केंद्रीय मंत्री का आभार जताया. कृषि भवन में हुई इस मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने चौहान से कहा कि इस साल राज्य में अच्छी बारिश हुई है, जिसका नतीजा भरपूर फसल के रूप में दिख सकता है.

Advertisement

राजनीतिक गलियारों में तेज हुई हलचल

बताया जा रहा है कि दिल्ली के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का कोटा जाने का कार्यक्रम बन सकता है. दिल्ली में हुई मुलाकातों की अंदरखाने वजह चाहे जो हो, लेकिन राजस्थान के दो कद्दावर नेताओं की एकसाथ राजधानी में मौजूदगी और शीर्ष नेताओं से मुलाकात ने राजनीतिक गलियारों में कई चर्चाओं को जन्म दे दिया है. 

Featured Video Of The Day
Operation Sindoor Debate in Parliament: 26 का बदला 103 से ले लिया ऐसे | Operation Mahadev
Topics mentioned in this article