"देश की विरासत पर कांग्रेस की कुदृष्टि..." सैम पित्रोदा के बयान पर BJP हमलावर

बीजेपी नेता ने कहा कि जो उदाहरण सैम पित्रोदा (Sam Pitroda) ने दिया है, इसका मतलब यह हुआ कि भविष्य में विश्व में जो हार्ड करेंसी हो सकती है, जिसका बेस भारत में हो सकता है. उस बेस को ध्वस्त करने का बड़े राजनीतिक षड्यंत्र रचा जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
सैम पित्रोदा के बयान पर BJP हमलावर.

इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा (Sam Pitroda) के बयान को लेकर बीजेपी उन पर लगातार हमलावर है. अमित शाह और जयवीर शेरगिल के बाद अब राज्यसभा सांसद शुधांशु त्रिवेदी ने भी सैम पित्रोदा पर हमला बोला है. बीजेपी नेता का कहना है कि देश की विरासत पर कांग्रेस की कुदृष्टि है. बीजेपी नेता ने शक जताया कि सैम पित्रोदा का बयान कहीं भविष्य में हार्ड करेंसी के बेस को ध्वस्त करने का बड़े राजनीतिक षडयंत्र का हिस्सा तो नहीं हैं.

शुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि सैम पित्रोदा का बयान विदेशी शक्तियों से प्रेरित हैं. विदेश का जो उदाहरण उन्होंने दिया है, उसमें 45 प्रतिशत तक टैक्स लगता है. दुनिया एक साथ आगे बढ़ रही है. डॉलर की हार्ड करेंसी के रूप में भविष्य अनिश्चित हो रहा है. उन्होंने कई बार रेट ऑफ इंटरेस्ट बढ़ाए हैं, इसके बाद भी कम नहीं हो रहा है. विश्व भविष्य में हार्ड करेंसी के रूप में गोल्ड की तरफ आगे बढ़ रहा है. 

सैम पित्रोदा पर बरसे सुधांशु त्रिवेदी

बीजेपी नेता ने कहा कि हर साल 7 हजार टन सोना भारत में खरीदा जाता है. गरीब से गरीब व्यक्ति भी अपने पास सोना रखना चाहता है. क्या आप उस बचत के ऊपर 45 प्रतिशत टैक्स लगाना चाहते हैं. जो उदाहरण सैम पित्रोदा ने दिया है  इसका मतलब यह हुआ कि भविष्य में विश्व में जो हार्ड करेंसी हो सकता है, जिसका बेस भारत में हो सकता है. उस बेस को ध्वस्त करने का बड़े राजनीतिक षड्यंत्र का हिस्सा तो नहीं हैं. 

Advertisement

सैम पित्रोदा की मानसिकता विदेश से प्रेरित

बीजेपी नेता ने कहा कि पीएम मोदी ने भी कहा है कि 'कांग्रेस की लूट, जिंदगी के साथ भी और जिंदगी के बाद भी' सुधांशु त्रिवेदी ने सैम पित्रोदा को लताड़ लगाते हुए कहा कि हमारे यहां सोना कोई एसेट नहीं है. विदेश के माइंड सेट से बाहर आइए. उन्होंने कहा कि सनातनी पूजा में सोना रखता है. शादी विवाह में गरीब से गरीब आदमी हाथ में सोना देता है. जिसके प्राण निकल रहे होते हैं तो उसके मुंह में भी सोने का टुकड़ा रखा जाता है. ऐसे में सैम पित्रोदा का इस तरह का बयान देना उनकी विदेशी मानसिकता को दिखाता है. 

Advertisement

"सनातन विरोधी के साथ संतान विरोधी भी"

सैम पित्रोदा के बयान को लेकर मंत्री और बीजेपी नेता अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि ये सनातन विरोधी तो हैं ही, संतान विरोधी भी हैं. उन्होंने कहा कि जिन्न बोतल से बाहर आ गया है. कांग्रेस का छिपा हुआ एजेंडा घोषणापत्र के जरिए बाहर आ गया है. मौत की बाद भी आपकी  संपत्ति आपके बच्चों को नहीं मिलेगी. उन्होंने पूछा कि क्या आपके बच्चे कांग्रेस सरकार में सुरक्षित हैं. 
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Jodhpur News: Seema Haider के बाद अब Pakistani Meena बनी हिंदुस्तान की बहू | Latest News