राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) ने फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' (Samrat Prithviraj) देखने के बाद, शुक्रवार को कहा कि "फिल्म इतिहास को भारतीय दृष्टिकोण से देखती है." भागवत और संघ के वरिष्ठ सहयोगियों ने शुक्रवार को बॉलीवुड फिल्म सम्राट पृथ्वीराज देखी. फिल्म देखने के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए RSS प्रमुख ने कहा, "लंबे समय के बाद फिल्म इतिहास को भारतीय नजरिए से देखती है."
उन्होंने कहा, "यह फिल्म तथ्यों पर आधारित है. फिल्म जो संदेश देती है, उसकी इस समय देश को जरूरत है. अब तक हम इतिहास पढ़ रहे थे जो दूसरों ने लिखा था. अब हम इतिहास को भारतीय नजरिए से देख रहे हैं."
उन्होंने कहा कि एक दर्शक के रूप में, वह कह सकते हैं कि फिल्म शानदार है और वह जो संदेश देना चाहती है, उसे बिना किसी समझौते के अच्छी तरह से पेश किया गया है. उन्होंने कहा, "भारत के सम्मान की रक्षा के लिए भारतीयों को शक्तिशाली नायकों की तरह ही एक साथ लड़ना होगा, जैसा इस फिल्म में दिखाया गया है."
'हर मस्जिद में शिवलिंग ढूंढने की जरूरत नहीं' संबंधी भागवत के बयान का शिवसेना ने किया समर्थन
संघ के पदाधिकारियों के लिए सम्राट पृथ्वीराज फिल्म की एक विशेष स्क्रीनिंग चाणक्यपुरी पीवीआर, दिल्ली में आयोजित की गई, जिसमें संघ प्रमुख मोहन भागवत, सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबले, कृष्ण गोपाल, मनमोहन वैद्य, भैयाजी जोशी, प्रचार प्रमुख सुनील अंबेडकर और को-प्रमोशन चीफ नरेंद्र ठाकुर शामिल थे. भागवत के साथ इस फिल्म को अभिनेता अक्षय कुमार ने भी देखा.
इससे पहले गुरुवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंत्रिमंडल सहयोगियों के साथ अक्षय कुमार की नई फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' एक विशेष स्क्रीनिंग में देखी थी. इसकी विपक्ष ने आलोचना की थी. 12वीं सदी के राजा पृथ्वीराज चौहान के जीवन पर आधारित फिल्म देख रहे 54 वर्षीय अभिनेता और फिल्म चालक दल के साथ मुख्यमंत्री की तस्वीर सोशल मीडिया पर भी वायरल हुई थी.
"भारत शक्तिशाली होता तो इस युद्ध को रोक देता लेकिन...:" रूस-यूक्रेन युद्ध पर RSS प्रमुख भागवत
एक तस्वीर साझा करते हुए एक ट्वीट में कांग्रेस ने हिंदी में लिखा: 'जनता ने प्रदेश देखने के लिए चुना था, ये सिनेमा देख रहे हैं.' इससे पहले, पूर्व सीएम और राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता अखिलेश यादव ने भी यूपी के मुख्यमंत्री पर कटाक्ष किया था. उन्होंने ट्वीट किया, "लोकभवन में सपा सरकार के बनाए ‘आधुनिक' ऑडिटोरियम में भाजपा सरकार की कैबिनेट ‘ऐतिहासिक' फ़िल्म देख रही है. वैसे फ़िल्म पीछे बैठकर देखी जाए तो और भी अच्छी दिखती है और मुफ़्त के बजाय टिकट लेकर भी क्योंकि इससे राज्य के राजस्व का नुक़सान नहीं होता."
Samrat Prithviraj Movie Review: जानें कैसी है अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर की फिल्म सम्राट पृथ्वीराज
योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को घोषणा की कि शुक्रवार को रिलीज हुई फिल्म राज्य में कर मुक्त होगी. उत्तराखंड और मध्य प्रदेश सहित कई अन्य भाजपा शासित राज्यों ने भी राज्य में फिल्म को कर मुक्त कर दिया है.
वीडियो : योगी आदित्यनाथ ने कैबिनेट सहयोगियों के साथ देखा 'सम्राट पृथ्वीराज' फिल्म