आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत और भैयाजी जोशी ने कोरोना वैक्सीन लगवाई

नागपुर में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भी कोविड वैक्सीन की पहली डोज लगवाई, महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले 22 लाख के पार

Advertisement
Read Time: 6 mins
नई दिल्ली:

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat), संघ के सरकार्यवाह सुरेश भैय्याजी जोशी (Suresh Bhaiyyaji Joshi) और केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने शनिवार को नागपुर में कोविड-19 से बचाव के लिए टीके की पहली खुराक लगवाई. मोहन भागवत और सुरेश भैय्याजी जोशी ने नेशनल कैंसर इंस्टीट्यूट में कोरोना वैक्सीन (Coronavirus Vaccine) की पहली खुराक लगवाई. नितिन गडकरी और उनकी पत्नी ने भी इसी इंस्टीट्यूट में टीके की पहली खुराक लगवाई.

महाराष्ट्र में शनिवार को लगातार दूसरे दिन कोरोना वायरस संक्रमण के 10000 से अधिक नए मरीज सामने आने से संक्रमितों की संख्या 22,08,586 तक पहुंच गई. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि विदर्भ, पुणे और मुम्बई में तेजी से नए मामले सामने आने से पिछले 13 दिनों में एक लाख मामले जुड़े हैं. विभाग के मुताबिक राज्य में 10,187 नए मामले सामने आए. वहीं, 47 और लोगों की मौत होने से मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 52440 हो गई.

महाराष्ट्र में 21 फरवरी को संक्रमितों की संख्या 21 लाख को पार कर गई. इससे पहले करीब 31 दिनों में एक लाख नए मामले जुड़े थे. विदर्भ क्षेत्र तथा मुम्बई एवं पुणे में तेजी से नए मामले बढ़ने से 21 फरवरी के बाद महज 13 दिनों में एक लाख नए मरीज आंकड़े में जुड़ गए और शनिवार को यह संख्या 22 लाख के पार चली गई.

भैय्याजी जोशी ने वैक्सीन लगवाई.

विभाग ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 6080 मरीजों के स्वस्थ होने के साथ ही राज्य में अब तक 20,62,031 रोगी ठीक हो चुके हैं. विभाग के अनुसार, फिलहाल 92,897 मरीज उपचाराधीन हैं तथा मरीजों के स्वस्थ होने की दर 93.36 फीसदी है. मरीजों की मौत की दर 2.37 फीसद है.

मुंबई में शनिवार को कोरोना वायरस के 1,188 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 3,32,208 हो गई, जबकि इस महामारी से पांच लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 11,500 पर पहुंच गई.
(इनपुट भाषा से भी)

Featured Video Of The Day
Swachh Bharat, Swachh Vidyalaya: एक पहल जिसका उद्देश्य गरिमा, सुरक्षा और स्वच्छता लाना है
Topics mentioned in this article