2000 रुपये के नोटबदली का मुद्दा : हाईकोर्ट ने RBI सहित सभी पक्षों की दलीलें सुन फैसला सुरक्षित रखा

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने 19 मई को 2,000 रुपये के नोट को वापस लेने की घोषणा की थी और कहा था कि मौजूदा नोट को या तो बैंक खातों में जमा किया जा सकता है या 30 सितंबर तक बदला जा सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
किसी मांग पर्ची और पहचान प्रमाण के 2000 रुपये के नोट बैंक में जमा करना गलत- याचिकाकर्ता
नई दिल्‍ली:

2000 रुपये के नोटबदली का मामला कोर्ट में पहुंच गया है. दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता, बीजेपी नेता और वकील अश्विनी उपाध्याय ने कहा कि हम सारे नोटिफिकेशन को चुनौती नहीं दे रहे हैं. हम इस हिस्से को चुनौती दे रहे हैं कि जिसमें बिना पहचान पत्र के दो हजार के नोट को बदलने का नियम बनाया गया है. बता दें कि दिल्ली हाई कोर्ट में जनहित याचिका दाखिल की गई है. इसमें आरबीआई और एसबीआई के नोटिफिकेशन को निष्क्रिय घोषित करने की मांग की गई है. दिल्ली हाईकोर्ट ने याचिकाकर्ता और आरबीआई की दलीलें सुनकर मामला सुरक्षित रख लिया है.

याचिका में कहा गया कि बिना किसी मांग पर्ची और पहचान प्रमाण के 2000 रुपये के नोट बैंक में जमा करना गलत है. बिना किसी मांग पर्ची और पहचान प्रमाण के 2000 के नोट बैंक में जमा करने का फैसला मनमाना, तर्कहीन और भारत के संविधान के अनुच्छेद 14 का उल्लंघन करता है.  याचिका में आरबीआई और एसबीआई को निर्देश देने की मांग की है कि 2000 रुपये के नोट संबंधित बैंक खातों में ही जमा जाए, ताकि कोई भी अन्य बैंक खातों में पैसा जमा न कर सके और काला धन और आय से अधिक संपत्ति रखने वाले लोगों की आसानी से पहचान हो सके. 

भ्रष्टाचार, बेनामी लेनदेन को खत्म करने और नागरिकों के मौलिक अधिकारों को सुरक्षित करने के लिए केंद्र को काले धन और आय से अधिक संपत्ति धारकों के खिलाफ उचित कदम उठाने का निर्देश देने की मांग की है. बीजेपी नेता और वकील अश्विनी उपाध्याय ने याचिका दाखिल की है. याचिकाकर्ता ने हाईकोर्ट में कहा कि पहली बार ऐसा हुआ है कि बिना पहचान प्रमाण के तीन लाख 11 हजार करोड़ के नोटों को बदलने के लिए नियम बनाया गया है.

अश्विनी उपाध्याय की दलीलें 

  • पहली बार ऐसा हो रहा कि बिना किसी दस्तावेज के नोट एक्सचेंज करने की बात कही गई है.
  • आरबीआई एडमिट कर रहा है कि करीब सवा तीन लाख करोड़ रुपये डंप हो चुका है. 
  • हर घर में आधार है, फिर बिना आईडी के एक्सचेंज क्यों हो रहा है.
  • सबके पास परिवार में बैंक अकाउंट है. 
  • जब यहां कोई स्लिप नहीं देना है, इससे एक दिक्कत है. 
  • नक्सली और आतंक प्रभावित पूर्वोत्तर भारत के इलाके में कोई भी पैसा बदल लेगा. 
  • अतीक अहमद जैसे माफिया के गुर्गे जायेंगे और बैंक में जाकर पैसे बदल लेंगे. 
  • नोटिफिकेशन ये नहीं कह रहा कि रोजाना 20,000 नहीं, एक बार में 20 हजार है.

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने याचिका का विरोध किया 

  • आरबीआई ने कहा कि याचिका को जुर्माने के साथ खारिज किया जाए. 
  • ये आर्थिक नीतिगत मामला है. 
  • अदालत के पहले के फैसले हैं कि आर्थिक नीतिगत मामलों में अदालत दखल नहीं देगी.

इस पर अश्विनी उपाध्याय ने कहा, "मैं अधिसूचना को चुनौती नहीं दे रहा हूं. मैं सिर्फ इतना कह रहा हूं कि मनमानी कार्रवाई नहीं की जा सकती. मैं पूछ रहा हूं कि दस्तावेज क्यों नहीं मांगे जा सकते."

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mohali Building Collapse News: Basement में अवैध खुदाई से ढह गई बहुमंज़िला इमारत