चंडीगढ़ : किसानों का चंडीगढ़ कूच कल, 12 पॉइंट्स पर रूट डायवर्ट, पुलिस अलर्ट

चंडीगढ़ पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है और आम लोगों से अपील की है कि वो चंडीगढ़ में आने से पहले डाइवर्ट रूटों को देखकर ही पहुंचे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

चंडीगढ़ पुलिस ने कल होने वाले किसानों के चंडीगढ़ कूच को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. चंडीगढ़ में एंट्री करने वाले 12 पॉइंट्स पर रूट डायवर्ट किए गए हैं और करीब 2500 पुलिसकर्मी और सीनियर अफसर तैनात किए जाएंगे. इसके अलावा, चंडीगढ़ पुलिस पंजाब पुलिस के साथ भी संपर्क में रहेगी.

चंडीगढ़ पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है और आम लोगों से अपील की है कि वो चंडीगढ़ में आने से पहले डाइवर्ट रूटों को देखकर ही पहुंचे.

पंजाब के किसान 5 मार्च को चंडीगढ़ में धरना देने की तैयारी कर रहे हैं. इससे पहले सोमवार को पंजाब के सीएम भगवंत मान और किसान संगठनों के बीच बैठक हुई थी. बैठक के दौरान दोनों पक्षों के बीच किसी भी मुद्दे पर सहमति नहीं बन पाई थी और तीखी बहस हुई थी, तभी सीएम मान बैठक छोड़कर बाहर निकल गए थे, जिसके बाद से किसान नेताओं ने अपनी नाराजगी जाहिर की थी. अब किसान चंडीगढ़ घेराव की तैयारी में हैं.

Advertisement

किसान नेताओं और विपक्षी दलों ने पुलिस कार्रवाई के लिए प्रदेश की आम आदमी पार्टी (आप) सरकार की आलोचना की. यह घटना पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और एसकेएम नेताओं के बीच हुई बैठक के एक दिन बाद सामने आई है। उक्त बैठक से मुख्यमंत्री अचानक बाहर चले गए थे. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
UP Board Result 2025: Class 10th and 12th Results Date Announced! Official Site, Digilocker के अलावा NDTV पर करें चेक