जमीन के बदले नौकरी घोटाला मामले में सुनवाई टली, अब 21 सितंबर को होगी सुनवाई

Land For Job Scam: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव पर साल 2004 से 2009 के दौरान रेल मंत्री रहते हुए रेलवे के ग्रुप डी अभ्यर्थियों से जमीन लेकर नौकरी देने का आरोप लगा था.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Land For Job Scam: इस नई चार्जशीट मे तेजस्वी का नाम पहली बार आया है. इसमें लालू यादव, राबड़ी देवी समेत 16 लोगों के नाम हैं.
नई दिल्ली:

Land For Job Scam:बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के खिलाफ जमीन के बदले नौकरी के मामले में दाखिल सीबीआई की सप्लीमेंट्री चार्जशीट पर संज्ञान लेने के मामले में आज सुनवाई टल गई है. राऊज एवेन्यू कोर्ट अब इस चार्जशीट पर संज्ञान लेने को लेकर 21 सितंबर को सुनवाई करेगी.

लालू यादव खिलाफ मामला चलाने के लिए गृह मंत्रालय से मिली अनुमति

सीबीआई ने कोर्ट को बताया कि लालू प्रसाद यादव  (Lalu Prasad Yadav) के खिलाफ मामला चलाने के लिए गृह मंत्रालय से अनुमति मिल गई है, लेकिन तीन सरकारी अधिकारियों के खिलाफ मामला चलाने की इजाजत का अभी इंतजार है.

CBI ने लैंड फॉर जॉब स्कैम मामले में सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल की

पिछली सुनवाई में सीबीआई ने राऊज एवेन्यू को बताया था कि अभी लालू यादव और तीन रेलवे अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा चलाने के लिए  सरकार से सेंक्शन नही मिला है. 3 जुलाई को सीबीआई ने लैंड फॉर जॉब स्कैम मामले में सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल की थी.

नई चार्जशीट में लालू परिवार के इन सदस्यों का नाम

इस नई चार्जशीट मे तेजस्वी का नाम पहली बार आया है. इसमें  लालू यादव, राबड़ी देवी समेत 16 लोगों के नाम हैं. जिसमें रेलवे के अधिकारी और नौकरी लेने वालों के नाम शामिल हैं.  

लालू यादव पर 2004 से 2009 के दौरान घोटाले का आरोप

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव पर साल 2004 से 2009 के दौरान रेल मंत्री रहते हुए रेलवे के ग्रुप डी अभ्यर्थियों से जमीन लेकर नौकरी देने का आरोप लगा था. इसके बाद सीबीआई ने इस मामले में लालू यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी , तेजस्वी यादव समेत 16 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया था.

Featured Video Of The Day
Bihar Elections: NDA Seat Sharing से मांझी-कुशवाहा क्यों नाराज?
Topics mentioned in this article