केरल के पलक्कड़ में बड़ा हादसा, अनियंत्रित ट्रक ने 4 लड़कियों को कुचला
केरल के पलक्कड़ जिले में गुरुवार को एक बड़ा हादसा हो गया. कल्लदीकोडे में एक ट्रक ने स्कूली छात्रों के एक समूह को टक्कर मार दिया. हादसे में 4 लड़कियों की मौके पर ही मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक, सीमेंट लेकर जा रहा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया था. जिससे स्कूल छात्र-छात्राएं इसकी चपेट में आ गए थे. हादसे में घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है.
ये हादसा कोझिकोड-पलक्कड़ स्टेट हाइवे पर गुरुवार शाम 4 बजे हुआ. ट्रक करिम्बा के पास पलट गया था. ट्रक पहले पेड़ से टकराई फिर अनियंत्रित होकर पलट गई. जिस समय हादसा हुआ, उस वक्त स्कूल में छुट्टी हो गई थी. बच्चे घर जाने के लिए निकल रहे थे.