बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में राजद और जदयू सहित 7 दलों की सरकार सत्ता में है. नीतीश कुमार को लेकर एक कार्यक्रम में बात करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि वो देश में सबसे ज्यादा अनुभवी मुख्यमंत्री हैं. इनके नेतृत्व में हमलोगों को काम करने का मौका मिल रहा है. मैं स्वयं 2 बार उपमुख्यमंत्री बना हूं. इस मामले में मुझसे ज्यादा भाग्यशाली कौन हो सकता है? साथ ही उन्होंने कहा कि मेहनत करना है मिलकर काम करना है. एक-एक विभागों का मुख्यमंत्री जी स्वयं समीक्षा करते हैं.
गौरतलब है कि हाल ही में बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा था कि केंद्र सरकार अगर विशेष दर्जे की लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा कर दे तो बिहार महज दो साल में देश के शीर्ष पांच राज्यों में शुमार हो सकता है. राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के युवा नेता ने राज्य के शहरी निकायों के लिए अपर्याप्त केंद्रीय सहायता की शिकायत करते हुए यह दावा किया था. तेजस्वी ने कहा था कि अपने स्वयं के प्रयासों से बिहार बुनियादी ढांचे के विकास के मामले में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाला राज्य बन गया है.
बिहार के शहरी विकास विभाग का कार्यभार संभालने वाले तेजस्वी यादव ने कहा, ‘‘ राज्य के सभी 38 जिलों के मुख्यालयों में शहरी निकाय हैं. इनके विकास के लिए केंद्र सरकार ने 15वें वित्त आयोग की सिफारिशों के अनुसार 7.35 करोड़ रुपये की मामूली धन राशि जारी की है.'' तेजस्वी यादव ने कहा था, ‘‘हमें उत्तर प्रदेश के लिए निर्धारित 1,988 करोड़ रुपये का एक छोटा सा हिस्सा ही मिलेगा. हमारा हिस्सा झारखंड की तुलना में बहुत छोटा है, जिसे 12 करोड़ रुपये मिल रहे हैं, हालांकि वह बिहार से छोटा राज्य है.''
ये भी पढ़ें-