राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ पूर्व मंत्री और विधायक सुधाकर सिंह की आपत्तिजनक टिप्पणी को महागठबंधन की एकता के लिए अत्यंत घातक बताया है. उन्होंने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव की अनुपस्थिति में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह को इस संकट को टालने के लिए कदम उठाना चाहिए .
शिवानंद तिवारी ने सोमवार को यहां बयान जारी कर कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विरुद्ध राजद विधायक सुधाकर सिंह का बयान घोर निंदनीय है . उन्होंने कहा कि गठबंधन में राजद सबसे बड़ी पार्टी है इसलिए गठबंधन को चलाने की सबसे अहम जवाबदेही उसके ही कंधों पर है.
आरजेडी के वरिष्ठ नेता ने कहा कि ऐसा लगता है कि श्री सुधाकर सिंह ने जान-बूझकर गठबंधन को तोड़ने के मकसद से इस तरह का बयान दिया है. यह सबको मालूम है. वह इसके पूर्व भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार रूप में अपने क्षेत्र से चुनाव लड़ चुके हैं. यही नहीं भाजपा नेतृत्व के साथ भी इनका घनिष्ट संबंध रहा है. एक आरोप में जब सुधाकर सिंह भभुआ जेल में बंद थे तो स्वयं उन्होंने ही बताया है कि सुशील मोदी उनसे वहां मिलने के लिए गए थे.
ये भी पढ़ें:-
कंझावला केस पर स्वाति मालीवाल ने कहा-"'रेप के एंगल से की जाए इस मामले की जांच"