राजद प्रमुख लालू यादव (Lalu Yadav) ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के एक बयान को लेकर उन पर निशाना साधा है. लालू यादव ने कहा कि जब-जब RSS-BJP अपनी ही बेफिजूल की बातों में फंसती है तो नफरत फैलाने वाले सज्जन बिन मांगा ज्ञान बांटने चले आते हैं.
लालू यादव ने यह निशाना आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के उस बयान पर दिया, जिसमें उन्होंने कहा, 'रोजगार मतलब नौकरी और नौकरी के पीछे ही भागेंगे और वह भी सरकारी. अगर ऐसे सब लोग दौड़ेंगे तो नौकरी कितनी दे सकते हैं? किसी भी समाज में सरकारी और प्राइवेट मिलाकर ज़्यादा से ज़्यादा 10, 20, 30 प्रतिशत नौकरी होती है. बाकी सब को अपना काम करना पड़ता है.'
राजद प्रमुख ने इस पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया है, 'RSS की ठग विद्या से प्रशिक्षित एवं संघ की महाझूठी, महाकपटी पाठशाला से निकले जुमलेबाज विद्यार्थी ही सालाना 2 करोड़ नौकरी प्रतिवर्ष देने का वादा कर वोट बटोरते है? जब-जब RSS-BJP अपनी ही बेफिजूल की बातों में फंसती है तो नफरत फैलाने वाले सज्जन बिन मांगा ज्ञान बांटने चले आते हैं.'
"नीतीश को दिल्ली भेजेंगे और तेजस्वी संभालेंगे बिहार" : लालू ने दिया बड़ा संकेत
मोहन भागवत ने साथ ही कहा, 'यह सही है कि जनसंख्या जितनी अधिक उतना बोझ ज़्यादा. जनसंख्या का ठीक से उपयोग किया तो वह साधन बनता है. हमको भी विचार करना होगा कि हमारा देश 50 वर्षों के बाद कितने लोगों को खिला और झेल सकता है. इसलिए जनसंख्या की एक समग्र नीति बने और वह सब पर समान रूप से लागू हो.'