जम्मू की मशहूर RJ सिमरन सिंह की मौत, गुरुग्राम के फ्लैट में मिला शव

सिमरन जम्मू के नानक नगर की रहने वाली थी. वो रेडियो मिर्ची में आरजे रह चुकी थी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

मशहूर आरजे सिमरन ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. गुरुग्राम के सेक्टर-47 में अपने ही फ्लैट में सिमरन का शव बरामद हुआ है. घटना बुधवार की बताई जा रही है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

सिमरन जम्मू के नानक नगर की रहने वाली थी. वो रेडियो मिर्ची में आरजे थी. 2021 तक वहां काम करने के बाद उसने नौकरी छोड़ दी थी और फिलहाल फ्रीलांसिंग किया करती थी. साथ ही वो मनोरंजक वीडियो भी बनाया करती थी.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उसके लाखों फॉलोअर्स थे. इंस्टाग्राम पर ही उसके 6 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स थे.

गुरुग्राम पुलिस ने आरजे सिमरन का शव परिवार को सुपुर्द कर दिया है. एक दोस्त उसके साथ रह रहा था, उसी ने पुलिस को इस घटना की जानकारी दी.

गुरुग्राम पुलिस सूत्रों ने बताया कि 25 वर्षीय इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर और आरजे का शव बुधवार को गुरुग्राम के सेक्टर 47 में एक किराए के अपार्टमेंट में मिला.

घटना के समय उसे पहले पार्क अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार को सौंप दिया गया.

Featured Video Of The Day
Manmohan Singh Death Update: पूर्व PM मनमोहन सिंह के निधन पर देश में 7 दिन का राष्ट्रीय शोक