आरजी कर मेडिकल कॉलेज रेप-हत्या मामला : ममता के अनुरोध के बाद भी डॉक्टर्स का प्रदर्शन जारी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी उनसे मिलने पहुंची थीं और उन्होंने डॉक्टरों से बात भी की थी लेकिन इसके बाद भी डॉक्टरों का प्रदर्शन जारी है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
(फाइल फोटो)
कोलकाता:

कोलकाता के आरजीकर अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप और फिर हत्या मामले में डॉक्टरों का प्रदर्शन नियमित रूप से जारी है. डॉक्टरों के इस प्रदर्शन को खत्म कराने और उन्हें समझाने के लिए शनिवार को खुद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी उनसे मिलने पहुंची थीं और उन्होंने डॉक्टरों से बात भी की थी लेकिन इसके बाद भी डॉक्टरों का प्रदर्शन जारी है. आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल रेप मर्डर केस के बाद सभी जूनियर डॉक्टर कोलकाता के सॉल्ट लेक इलाके में स्थित स्वास्थ्य भवन में प्रदर्शन कर रहे हैं. 

डॉक्टरों से काम पर लौटने का किया अनुरोध

शनिवार को सीएम ममता ने सभी जूनियर डॉक्टर्स को वापस काम पर लौटने के लिए कहा. इस दौरान उन्होंने कहा, आपका दर्द मेरा दर्द है. मैं आपके साथ खड़ी हूं. प्रदर्शन करना आपका हक है और मैं यहां केवल आपके दर्द को साझा करने आई हूं. हमें आपकी सुरक्षा की चिंता है. मैं आप सभी की परेशानी समझ सकती हूं. इसलिए मैं आपको भरोसा दिलाना चाहती हूं कि इस मामले में जो भी दोषी हैं उन्हें कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी. उन्हें छोड़ा नहीं जाएगा. मैं केवल आप सभी से अनुरोध कर रही हूं कि आप सभी काम पर लौट जाएं. 

Advertisement

डॉक्टरों के साथ ममता ने बैठक भी बुलाई थी

सीएम ममता बनर्जी पहले भी प्रदर्शन कर रहे डॉक्टरों से मिलने की कोशिश की थी. इस दौरान उन्होंने डॉक्टरों के साथ बैठक भी बुलाई थी लेकिन बैठक में कोई भी डॉक्टर उनसे मिलने नहीं पहुंचा था. तब ममता ने कहा था कि अगर आपको मेरी सरकार पर भरोसा नहीं है तो मैं अपने पद से इस्तीफा देने के लिए तैयार हूं. 

Advertisement

ममता ने डॉक्टरों से मांगी थी माफी

ममता बनर्जी ने पिछले दिनों कहा था कि आरजी कर मेडिकल कॉलेज में रेप-मर्डर का मामला कोर्ट में है. इसलिए हम मीटिंग की लाइव स्ट्रीमिंग की इजाजत नहीं दे सकते थे. हमने इस बैठक की वीडियो रिकॉर्डिंग करने की तैयारी की थी. अगर डॉक्टर्स चाहते, तो हम सुप्रीम कोर्ट की इजाजत लेकर उनसे यह रिकॉर्डिंग शेयर कर देते. लेकिन वो अपनी बात पर अड़े हुए हैं. मैं बंगाल की जनता से माफी मांगती हूं. मैं डॉक्टरों को वापस नहीं बुला सकी. मुझे सीएम पद से कोई मोह नहीं है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025 के लिए श्रद्धालुओं का Prayagraj पहुंचना शुरू | NDTV India