दिल्ली: कैलाश गहलोत ने DTC चालक के परिवार को दी 1 करोड़ की आर्थिक मदद, कोरोना से हुई थी मौत

दिल्ली के राजस्व मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा, ‘‘दिल्ली सरकार हमेशा कोरोना योद्धाओं के साथ खड़ी रहेगी, जिन्होंने मानवता और समाज को बचाने के लिए अपने जीवन का बलिदान दिया.’’

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नई दिल्ली:

दिल्ली सरकार में राजस्व और पहिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने सोमवार को कोविड-19 की वजह से जान गंवाने वाले दिल्ली परिवहन निगम (डीसीसी) के बस चालक के परिवार से मुलाकात की. गहलोत ने परिवार को एक करोड़ रुपये की अनुग्रह राशि का चेक प्रदान किया. लाल सिंह में संक्रमण के लक्षण सात जून 2020 को ड्यूटी दौरान सामने आए थे. बाद में जांच में उनके कोविड-19 से ग्रस्त होने की पुष्टि हुई और 18 जून 2020 को उनकी मौत हो गई थी.

परिवार में लाल सिंह की पत्नी और दो बच्चे हैं. लाल सिंह डीटीसी में 1984 में बतौर क्लीनर भर्ती हुए थे. बाद में टायर मैन के तौर पर पदोन्नति मिली. वह वर्ष 2022 में चालक बने. गहलोत ने कहा, ‘‘दिल्ली सरकार हमेशा कोरोना योद्धाओं के साथ खड़ी रहेगी, जिन्होंने मानवता और समाज को बचाने के लिए अपने जीवन का बलिदान दिया.''

उन्होंने कहा, ‘‘मैं समझ सकता हूं और स्वीकार करता हूं कि कोई भी राशि अपने प्रियजनों को खोने की कमी को पूरा नहीं कर सकती, लेकिन ‘सम्मान राशि' वह तरीका है, जिसके जरिये दिल्ली सरकार कोरोना योद्धाओं की कुर्बानी को श्रद्धांजलि दे रही है.''

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Nepal Army Chief Last Warning to Gen-Z Protestor: General Ashok Raj Sigdel की चेतावनी Breaking News
Topics mentioned in this article