अब 'TS' नहीं 'TG' के नाम से जाना जाएगा तेलंगाना, रेवंत रेड्डी कैबिनेट ने लिया फैसला

तेलंगाना मंत्रिमंडल ने विधानसभा का बजट सत्र आठ फरवरी से आयोजित करने और सत्र के दौरान सत्तारूढ़ कांग्रेस की दो और चुनावी 'गारंटियों' की घोषणा करने का भी फैसला लिया.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
हैदराबाद:

मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी (Chief Minister Revanth Reddy) की अध्यक्षता वाली तेलंगाना कैबिनेट ने अपने आधिकारिक संक्षिप्त नाम को बदलने और एक नया राज्य गान अपनाने का फैसला लिया है. सरकार ने फैसला लिया है कि राज्य की प्रतीकात्मक देवी, तेलंगाना तल्ली को भी एक नए रूप में फिर से तैयार किया जाएगा.  आंद्रे श्री के 'जया जया हो तेलंगाना' को राज्य गान बनाया जाएगा जबकि राज्य का संक्षिप्त नाम TS से बदलकर TG कर दिया जाएगा.

सत्तारूढ़ दल ने पुरानी सरकार पर अपनी पार्टी के नाम से मेल खाने के लिए 'TS' चुनने का आरोप लगाया है. भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) को पहले तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के नाम से जाना जाता था, जिसे भारत राष्ट्र समिति के तौर पर बदल दिया गया था. 

भारत के प्रत्येक राज्य में दो अक्षर का संक्षिप्त नाम हैं - उदाहरण के लिए, आंध्र प्रदेश के लिए AP, बिहार के लिए BR, और महाराष्ट्र के लिए MH का प्रयोग होता रहा है. 

तेलंगाना मंत्रिमंडल ने विधानसभा का बजट सत्र आठ फरवरी से आयोजित करने और सत्र के दौरान सत्तारूढ़ कांग्रेस की दो और चुनावी 'गारंटियों' की घोषणा करने का भी फैसला लिया. राज्य के सूचना एवं प्रौद्योगिकी (आईटी) मंत्री डी. श्रीधर बाबू ने कैबिनेट बैठक के बाद रविवार रात पत्रकारों को बताया कि विधानसभा सत्र आठ फरवरी को राज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन के अभिभाषण के साथ शुरू होगा.

राज्य के सूचना और जनसंपर्क मंत्री पी. श्रीनिवास रेड्डी ने कहा कि तेलंगाना आंदोलन की आकांक्षाओं का प्रतिनिधित्व करने वाले विभिन्न निर्णयों में, कैबिनेट ने राज्य के आधिकारिक प्रतीक को इस तरह से बदलने का फैसला किया कि यह 'राजशाही के किसी भी निशान के बिना लोगों को प्रतिबिंबित करे'. कैबिनेट ने राज्य में 'जाति जनगणना' कराने के सरकार के फैसले को मंजूरी दे दी, जिसकी पहले घोषणा की गई थी

ये भी पढ़ें-:

Featured Video Of The Day
Maharashtra Cabinet Portfolio: Fadnavis-Shinde को 3-3 मंत्रालय, क्या है सरकार की रणनीती?
Topics mentioned in this article