गृह मंत्रालय का ऐतिहासिक फैसला: CAPFs और असम राइफल्स के सेवानिवृत्त कार्मिकों को मिलेगा मानद पद

CAPFs और असम राइफल्स में लम्बी प्रशंसनीय सेवा करने के बाद सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारी पद से नीचे (सिपाही से उप निरीक्षक तक) के कार्मिकों को सेवानिवृत्ति के अंतिम दिन बिना किसी वित्तीय या पेंशन लाभ के एक पद ऊपर मानद पद (Honorary Rank) प्रदान किया जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन में गृह मंत्रालय ने CAPFs और असम राइफल्स के अधिकारी पद से नीचे के कार्मिकों को सेवानिवृत्ति के अंतिम दिन एक पद ऊपर Honorary Rank देने का महत्वपूर्ण फैसला किया है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में लिया गया यह ऐतिहासिक निर्णय सिपाही से उप निरीक्षक तक के पद से सेवानिवृत्त होने वाले कार्मिकों में आत्म-सम्मान एवं गर्व की भावना तथा मनोबल बढ़ाने के लिए लिया गया है.

इसके तहत CAPFs और असम राइफल्स में लम्बी प्रशंसनीय सेवा करने के बाद सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारी पद से नीचे (सिपाही से उप निरीक्षक तक) के कार्मिकों को सेवानिवृत्ति के अंतिम दिन बिना किसी वित्तीय या पेंशन लाभ के एक पद ऊपर मानद पद (Honorary Rank) प्रदान किया जाएगा. मानद पद प्रदान करने के लिए मुख्य पात्रता मानदंड, नियम एवं शर्ते निम्ननानुसार होंगी: -

पात्रता मानदंड

कार्मिक को सेवानिवृत्ति के समय सभी पदोन्नति मानदंडों को पूरा करना चाहिए.

कार्मिक का अच्छा और स्वच्छ सेवा रिकॉर्ड होना चाहिए.

कार्मिक के APAR के अंतिम 5 वर्षों का मूल्यांकन कम से कम 'अच्छा' होना चाहिए.

कार्मिक को पिछले 5 वर्षों में कोई बड़ी सजा नहीं दी गयी हो.

कार्मिक की सत्यनिष्ठा संदेह से परे होनी चाहिए.

कार्मिक की विभागीय जांच सतर्कता (DE/Vigilance) मंजूरी अनिवार्य है.

नियम एवं शर्ते

मानद पद प्रदान करने के लिए संबंधित कमांडिंग अधिकारी की सिफारिश होनी चाहिए.

कार्मिक को सेवानिवृत्ति के दिन मानद पद प्रदान किया जाएगा.

मानद पद के साथ कोई वित्तीय या पेंशन लाभ देय नहीं होगा.

मानक पद केवल वहीं प्रदान किया जाएगा जहां प्रदान किया जाने वाला पद उस संवर्ग में मौजूद है, जिससे कार्मिक संबंधित है.

मानद पद प्रदान करने से कार्मिक की अंतर-वरिष्ठता (inter-se seniority) अप्रभावित रहेगी.

केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPFs) और असम राइफल्स (AR) के पात्र कार्मिकों को मानद पद निम्ननानुसार प्रदान किया जाएगा:

केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPFs)

असम राइफल्स (AR)

सेवानिवृत पद

मानद पद

सेवानिवृत पद

मानद पद

कॉन्स्टेबल

हेड कॉन्स्टेबल

राइफलमैन

हवलदार

हेड कॉन्स्टेबल

सहायक उप निरीक्षक

हवलदार

वारंट अधिकारी

सहायक उप निरीक्षक

उप निरीक्षक

वारंट अधिकारी

नायब सूबेदार

उप निरीक्षक

निरीक्षक

नायब सूबेदार

सूबेदार

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: शिक्षा, GST और बिहार चुनाव को लेकर धर्मेंद्र प्रधान ने क्या कहा? | GST Reforms
Topics mentioned in this article